PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त 27 जुलाई को जारी कर दी गई थी। इसमें 8.5 करोड़ किसानों के अकाउंट में पैसे भेजे गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीबीटी ट्रांसफर के जरिए किसानों के अकाउंट में ये पैसे भेजे गए थे। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सरकार की ओर से किसानों को काफी फायदा पहुंचाया जा रहा है। इस स्कीम के जरिए मोदी सरकार छोटे और सीमांत किसानों को फायदा पहुंचा रही है। हालांकि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्त जारी होने के बाद देशभर में कई किसान ऐसे हैं। जिनके खाते में अभी तक 14वीं किश्त के पैसे नहीं आए हैं।
ऐसे में कई किसानों की ओर से इस बात की शिकायत की जा रही है कि उन्हें फायदा नहीं मिला है। इसमें किसानों का कहना है कि उन लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी कराया है। बहुत से ऐसे किसान हैं, जिनका लाभार्थी लिस्ट में नाम होने के बाद भी पैसे नहीं मिले हैं।
इन कारणों से पीएम किसान का नहीं मिला होगा फायदा
अगर किसी किसान का लाभार्थियों लिस्ट में नाम होने के बावजूद पैसा नहीं आया है, तो आपको कुछ काम करना होगा। पीएम किसान ई-केवाईसी न कराने, लैंड सीडिंग न होने या फिर बैंक खाता गलत दर्ज होने के कारण पैसा अटक सकता है। अगर किसी गलती की वजह से किश्त नहीं आई तो गलती में सुधार कर लें। इसके बाद आपका पैसा खाते में आ जाएगा। अगर अभी पैसे नहीं आए, तो फिर अगली किश्त में 14वीं किश्त का पैसा आ जाएगा। वहीं जिन किसानो के नाम सरकार की ओर से खारिज कर दिए गए हैं। वो इसके पात्र नहीं हैं। उन्हें पीएम किसान योजना का फायदा नहीं मिलेगा।
किसानों को सालाना मिलते हैं 6000 रुपये
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। किसानों को ये पैसे किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर किश्त में किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। हर 4 महीने में किसानों को एक किश्त जारी की जाती है।
पीएम किसान योजना के लिए यहां करें संपर्क
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए एप्लीकेशन का स्टेटस जानने के लिए किसान टोल फ्री नंबर 155261 पर संपर्क कर सकते हैं। लाभार्थी लिस्ट में नाम है कि नहीं। e-KYC की प्रकिया पूरी कर चुके हैं। अकाउंट में पैसे आएंगे या नहीं। ऐसी तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं।