PM Kisan Yojana: इस तारीख को मिल सकते हैं 18वीं किश्त के पैसे, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

PM-KISAN 18th Installment Date 2024: देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना की 17 किश्तों में फायदा मिल चुका है। अब सरकार 18वीं किश्त जारी करने की तैयारी में है। लघु और सीमांत किसानों को इस योजना का फायदा मिलता है। अगर आपको 18वीं किश्त का फायदा उठाना है तो इन बातों को जरूर ध्यान रखें

अपडेटेड Aug 13, 2024 पर 2:58 PM
Story continues below Advertisement
PM-KISAN 18th Installment Date 2024: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं।

देश में ज्यादातर किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। बहुत से ऐसे किसान हैं जिन्हें फसल का नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई योजनाएं चलाती है। इसी तरह भारत सरकार की तरफ से किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के जरिए करोड़ों किसानों को फायदा मिल रहा है। लघु और सीमांत किसानों के लिए यह योजना बनाई गई है। अब तक किसानों को 17 किश्तों में पैसे मिल चुके हैं। देश के करोड़ों किसान 18वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को किश्तों में दिए जाते हैं। साल भर में तीन किश्त जारी की जाती हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है।

किसानों को कब मिलेगा 18वीं किश्त का फायदा


पीएम-किसान योजना की 18वीं किश्त नवंबर 2024 में जारी होने की संभावना जताई जा रही है। इस साल 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वीं किश्त जारी की थी। इसे उत्तर प्रदेश के वाराणसी से किसानों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए थे। इस दौरान 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 21,000 करोड़ रुपये से ज्यादा दिए गए थे। वहीं 16वीं किश्त इस साल फरवरी में जारी की गई थी। बता दें कि पीएम किसान के तहत पहली किश्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किश्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किश्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। यह योजना की घोषणा अंतरिम बजट 2019 में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने की थी। इसके बाद पीएम मोदी ने इस योजना को लॉन्च किया था।

पीएम किसान का पैसा मिलेगा या नहीं, ऐसे करें चेक

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत जिन किसानों को फायदा मिलता है। उनका नाम लाभार्थी लिस्ट में दर्ज रहता है। ऐसे में आप भी चेक कर सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थी लिस्ट में है या नहीं। आइये जानते हैं, कैसे करें चेक

1 - सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है।

2 - वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहां पर 'Know Your Status' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3 - इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर यहां पर भरना है।

4 - फिर आपको स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को भी यहां दर्ज करना है।

5 - इसके बाद आप जैसे ही सारी जानकारी भर देंगे, तो आपको 'गेट डिटेल' वाले बटन पर क्लिक करना है।

6 - ऐसा करते ही आप देखेंगे कि स्क्रीन पर आपका स्टेटस आ गया है। जिससे आप ये चेक कर सकते हैं कि आपको अगली किश्त का लाभ मिल पाएगा या नहीं।

पीएम किसान योजना के लिए कैसे करें अप्लाई?

1 - सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें।

2 - इसके बाद फारमर्स कॉर्नर पर क्लिक करना होगा।

3 - अब न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

4 - रूरल फार्मर रजिस्ट्रेशन या अर्बन फार्मर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

5 - इसके बाद आधार, मोबाइल नंबर दर्ज करें और स्टेट सेलेक्ट करें। फिर गेट ओटीपी पर क्लिक करें।

6 - अब ओटीपी नबंर दर्ज करें और प्रोसीड फॉर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

7 - मोर डिटेल्स पर एंटर करें और स्टेट सेलेक्ट करने के बाद जिला, बैंक और आधार कार्ड के अनुसार जानकारी दर्ज करना होगा।

8 - इसके बाद आधार ऑथंटिकेशन के लिए सब्मिट बटन पर क्लिक करना है।

9 - अब खेती की जानकारी और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।

10 - इसके बाद सेव बटन पर क्लिक करना है।

11 – एप्लीकेशन कंफर्मेशन का मैसेज आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

शहर में गाय-भैंस पालने के लिए लाइसेंस की जरूरत, गाय के लिए 500 और भैंस के लिए 1000 रुपये सालाना फीस

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Aug 13, 2024 2:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।