PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार औ राज्य सरकारों की ओर से किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। ताकि भविष्य में उन्हें पैसों की टेंशन को कम किया जा सके। ऐसे ही केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। अब तक देश के किसानों को 13 किश्तों में इसका फायदा मिल चुका है। देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस योजना की 14वीं किश्त जल्द ही आने वाली है। इसके पहले किसानों को e-KYC कराना बेहद जरूरी है।