Get App

PM Kisan Yojana: फटाफट ये 4 काम निपटाएं, तभी मिलेगा 14वीं किश्त का फायदा

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 14वीं किश्त जल्द ही आने वाली है। लेकिन इस बार पैसा सिर्फ उन्‍हीं किसानों को मिलेगा जो e-KYC समेत 4 काम पूरा कर चुके हैं। ये चारो काम कोई ज्यादा मुश्किल नहीं हैं। आधार से बैंक अकाउंट का लिंक होना बहुत जरूरी है। वहीं बैंक अकाउंट NPCI से भी जुड़ा होना चाहिए

Jitendra Singhअपडेटेड Jun 27, 2023 पर 3:40 PM
PM Kisan Yojana: फटाफट ये 4 काम निपटाएं, तभी मिलेगा 14वीं किश्त का फायदा
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं

PM Kisan Yojana: देश में कई तरह की योजनाएं चल रही हैं। जिनका सीधा फायदा गरीब वर्ग और जरूरतमंद तक पहुंचाया जा रहा है। इनमें आवास, राशन, बीमा, पेंशन समेत आर्थिक मदद देने जैसी कई तरह की योजनाएं शामिल हैं। ठीक ऐसे ही एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के तहत किसानों को 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन 14वीं किश्त के पहले ये 4 काम निपटाना बहुत जरूरी है। अगर आपने अभी तक नहीं किया है तो 14वीं किश्त का फायदा उठाने के लिए किसानों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। किसानों को ये पैसे साल भर में 3 किश्तों में दिए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है।

फटापट निपटाएं ये काम

e-KYC

सब समाचार

+ और भी पढ़ें