Get App

PM Kisan Yojana: रजिस्ट्रेशन के वक्त इन बातों का रखें ध्यान, वरना नहीं मिलेंगे 2000 रुपये

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। इस योजना का फायदा उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना बहुत पड़ता है। बहुत से किसान रजिस्ट्रेशन के दौरान मामूली गलती कर बैठते हैं। इसमें बैंक अकाउंट नंबर, नाम, फोन नंबर जैसी तमाम गलतियां शामिल है। जिससे उनकी किश्त अटक जाती है। रजिस्ट्रेशन के दौरान बेहद सतर्क रहना चाहिए

Jitendra Singhअपडेटेड Jun 01, 2023 पर 4:18 PM
PM Kisan Yojana: रजिस्ट्रेशन के वक्त इन बातों का रखें ध्यान, वरना नहीं मिलेंगे 2000 रुपये
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर किश्त में 2000 रुपये मिलते हैं

PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) की 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते किसानों को 14वीं किश्त के पैसे जारी किए जाएंगे। हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। देश किसानों को अब तक 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। वहीं जिन किसानों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। वो अभी भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। राजिस्ट्रेशन के दौरान किसानों को कुछ बातों को ध्यान रखना बेहद जरूरी है। एक छोटी सी गलती भी किसानों के लिए भारी पड़ सकती है।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहते किसानों को हर 6,000 रुपये मिलते हैं। ये पैसे किसानों को किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये किसानों के अकाउंट में भेजे जाते हैं। साल भर में कुल 3 किश्तें जारी की जाती है। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है।

रजिस्ट्रेशन के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना बेहद जरूरी होता है। बहुत से किसान रजिस्ट्रेशन के दौरान कई तरह की गलतियां कर बैठते हैं। जिससे उनकी किश्त अटक जाती है। मसलन बैंक अकाउंट नंबर, नाम, पता, फोन नंबर में किसी भी तरह की कोई गलती नहीं होनी चाहिए। जो नाम आधार कार्ड में लिखा हो वहीं नाम बैंक अकाउंट में भी होना चाहिए। नाम में किसी भी तरह की स्पेलिंग में गलती होने पर पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त अटक सकती है। लिहाजा जब भी आप पीएम किसान के लिए अप्लाई करें तो सतर्क रहें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें