PM Kisan Yojana: किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का मकसद किसानों के जीवन स्तर को ठीक करना है। इसके साथ ही उन्हें आर्थिक सुरक्षा भी मुहैया कराना है। ऐसे ही केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 15 किश्तों में फायदा मिल चुका है। कहा जा रहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सरकार रकम बढ़ाने की तैयारी में है। लेकिन कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाते हैं। ये पैसे किसानों को साल भर मे तीन किश्तों में दिए जाते हैं। हर एक किश्त में किसानों को 2,000 रुपये मिलते हैं। इस योजना को साल 2018 में शुरू किया गया था।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को मिलने वाली राशि को बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में तोमर ने कहा कि इस समय पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि 6,000 रुपये से बढ़ाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। इसके साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि अब तक 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.81 लाख करोड़ रुपये भेजे जा चुके है। इस योजना के तहत किसानों के अकाउंट में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए एप्लीकेशन का स्टेटस जानने के लिए किसान टोल फ्री नंबर 155261 पर संपर्क कर सकते हैं। लाभार्थी लिस्ट में नाम है कि नहीं। e-KYC की प्रकिया पूरी कर चुके हैं। अकाउंट में पैसे आएंगे या नहीं। ऐसी तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं।
अभी तक इंटरनेट पोर्टल पर पीएम किसान स्कीम से जुड़ी जानकारी हासिल करते रहे हैं। अब आप मोबाइल ऐप के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए किसान मोबाइल पर पीएम किसान मोबाइल ऐप (PM Kisan Mobile App) डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप पोर्टल पर ही PM Kisan Mobile App का लिंक दिया गया है। किसान चाहें तो इसे सीधे गूगल के प्ले स्टोर पर जाकार वहां पीएम किसान एप को डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड होने के बाद वे आधार के साथ एप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।