PM Kisan Yojana: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। केंद्र सरकार ने ‘किसान ऋण पोर्टल’ लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए किसान क्रेडिट क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत सब्सिडी वाला लोन हासिल करने में करने में मदद मिलेगी। इसके बाद किसानों को लोन वितरण, ब्याज और इस योजना से जुड़ी तमाम जानकारी मिलेगी। इससे पहले यह सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध नहीं थी। सरकार का मकसद है कि किसान साहूकारों से लोन लेने के बजाए बैंकों से सस्ते दर पर एग्री लोन लें। वहीं पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों को और ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
केंद्र सरकार 1 अक्टूबर से घर-घर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अभियान चलाने की तैयारी कर रही है। यह अभियान 31 दिसंबर 2023 तक चलेगा। इसे अभियान को डिजिटल तरीके से चलाया जाएगा। इस काम में बैंक, पंचायत और जिला प्रशासन मिलकर काम करेंगे। ताकि पीएम किसान से जुड़े सभी किसानों को अगले तीन महीने में किसान क्रेडिट कार्ड मिल सके।
पीएम किसान के लाभार्थियों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड
दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत करीब 9 किसान फायदा उठा रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार करीब 1.5 करोड़ लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने की तैयारी में है। इसमें उन किसानों को शामिल किया जाएगा. जिनका अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना है। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान 2 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए। इसके लिए तोमर ने वित्त मंत्रालय को धन्यवाद दिया है। तोमर ने कहा कि कोरोना काल के दौरान कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों ने ही अर्थव्यवस्था को संभाल कर रखा। किसान क्रेडिट कार्ड का दायरा बढ़ाने के लिए सरकार यह कदम उठा रही है।
जानिए क्या है किसान क्रेडिट कार्ड योजना
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना की शुरूआत 1998 में की गई थी। इस स्कीम के तहत किसानों को बैंको की ओर से 4 फीसदी की ब्याज दर पर लोन मुहैया कराया जाता है। इस योजना को भारत सरकार, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया और नाबार्ड की ओर से शुरू किया गया था। किसान क्रेडिट कार्ड योजना में भारत के सभी किसान लोन लेने के पात्र हैं।