PM Kisan Tractor Yojana: किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम किसान ट्रैक्टर योजना जैसी तमाम योजनाएं हैं। केंद्र में मोदी सरकार किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए सब्सिडी मुहैया करा रही है। इसके लिए पीएम किसान ट्रैक्टर योजना (PM Kisan Tractor Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना में किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी मुहैया कराई जा रही है। ऐसे में दिवाली में आप भी आधे दाम पर किसी भी कंपनी का ट्रैक्टर घर ले आइये।
बता दें कि किसानों को खेती के लिए ट्रैक्टर बेहद जरूरी है। लेकिन देश में कई किसान ऐसे हैं। जिनकी आर्थिक सेहत उतनी अच्छी नहीं है कि वो ट्रैक्टर खरीद सकें। ऐसी विकट परिस्थितियों में बहुत किसानों को ट्रैक्टर किराए पर लेना पड़ता है। इस स्कीम के तहत सरकार ट्रैक्टर की खरीद पर किसानों को 20 से 50 फीसदी तक की सब्सिडी दे रही है। इस योजना का आर्थिक रुप से कमजोर और छोटे-किसान फायदा उठा सकते हैं। इस स्कीम के तहत राज्य सरकारें किसानों से एप्लीकेशन मांगती हैं। किसान चाहें तो केंद्र या फिर राज्य सरकार की मदद से ट्रैक्टर सब्सिडी योजना का लाभ लेकर आधे दाम में इसे खरीद सकते हैं।
जानिए किन किसानों को मिलती है सब्सिडी
किसान के पास खेती योग्य अपना जमीन होनी चाहिए। किसान की सालान इनकम 1.5 लाख रुपये या इससे कम होना चाहिए। बैंक अकाउंट और पैन से लिंक होना चाहिए। जिस किसान को सब्सिडी का लाभ उठाना है, उसके पास पहले से ट्रैक्टर नहीं होना चाहिए। एक किसान को एक ही ट्रैक्टर की खरीद पर सब्सिडी मिलती है।
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
किसान के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट, पासबुक की कॉपी, खेत की खसरा खतौनी की कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए। अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।