PM Kusum Yojana: किसानों की कमाई दो गुना करने के मकसद से सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है। ऐसे ही प्रधानमंत्री कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) है। जिसके तहत किसानों को सोलर पंप (Solar Pump) लगाने के लिए सब्सिडी मुहैया कराई जाती है। किसान इस योजना के तहत जहां 60 फीसदी सब्सिडी पर सोलर पंप अपने खेत या बंजर जमीन पर लगवा सकते हैं। सरकार की इस योजना का मकसद प्रदूषण मुक्त सिंचाई है। वहीं सरकार की इस योजना के जरिए किसान 25 साल तक कमाई भी कर सकते हैं।
अगर आप भी सोलर ऊर्जा से शुरू करना चाहते हैं तो फिर सरकार की पीएम कुसुम योजना के साथ जुड़ने की सोच सकते हैं। पीएम कुसुम योजना को साल 2019 में शुरू किया गया था। जिसके बाद इस योजना का विस्तार किया गया है। यह योजना ऊर्जा मंत्रालय की तरफ से चलाई जा रही है।
सोलर पंप लगाने के लिए 60% छूट
इस योजना के तहत किसानों को अपनी जमीन पर सोलर पैनल लगाने के लिए सिर्फ 10 फीसदी पैसे खर्च करना होता है। केंद्र और राज्य सरकारें किसानों को बैंक अकाउंट में 60 फीसदी पैसे डाल देती हैं। इसमें केंद्र और राज्यों की ओर से बराबर-बराबर यानी 30-30 फीसदी मुहैया कराया जाता है। वहीं बैंक की ओर से 30 फीसदी लोन भी मिलता है। इस लोन को किसान अपनी होने वाली आमदनी से आसानी से चुका सकते हैं। किसानों को इस योजना से काफी फायदा हुआ है। इतना ही नहीं सिंचाई की समस्या भी काफी हद तक खत्म हुई है।
इस योजना का मकसद सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से अब तक 3 करोड़ सोलर पंप किसानों को दिए जा चुके हैं। के हैं। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान यानी पीएम-कुसुम योजना के तहत हरियाणा में 50 हजार सोलर पंपसेट लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
बिजली बेचकर मुनाफा कमाएं किसान
सोलर पंप का उपयोग खेतों की सिंचाई के अलावा बिजली उत्पादन में भी कर सकते हैं। इस योजना के जरिए बिजली या डीजल से चलने वाले सिंचाई पंप को सोलर एनर्जी से चलने वाले पंप में बदला जाता है। सोलर पैनल से पैदा की जाने वाली बिजली का इस्तेमाल पहले अपने सिंचाई के काम में करेंगे। उसके अलावा जो बिजली बचेगी। उसे बिजली वितरण कंपनियों को बेच सकते हैं। अगर आपके पास 4 से 5 एकड़ जमीन है तो सालाना काफी मात्रा में बिजली उत्पादन कर सकते हैं और आसानी से लाखों रुपये कमा सकते हैं।
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए राज्यों की अलग अलग आधिकारिक वेबसाइट जारी की गयी है। अगर आप इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो अपने राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए https://mnre.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के लिए किसानों कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा करना पड़ता है। किसानों को अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक की कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो और किसानों को अपनी खेती से जुड़े डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी।