PM Suraksha Bima Yojana: केंद्र सरकार देश भर के करोड़ों लोगों को बीमा पॉलिसी के दायरे में लाने की कोशिश में जुटी हुई है। इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) भी लॉन्च की थी। अब इन दोनों बीमा पॉलिसी का प्रीमियम भी बढ़ा दिया गया है। पीएम सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के लिए सालाना प्रीमियम 12 रुपये से बढ़ाकर बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया है। प्रधानमंत्री बीमा योजना की नई प्रीमियम दरें एक जून 2022 से लागू हो गई हैं।