Get App

PM Suraksha Bima Yojana: सिर्फ 20 रुपये के प्रीमियम पर पाएं 2 लाख रुपये का फायदा, जानिए कैसे करें अप्लाई

PM Suraksha Bima Yojana: इस योजना के तहत महीने के 2 रुपये से भी कम के खर्च पर आपको 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा या एक्सीडेंटल कवरेज मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 14, 2022 पर 2:58 PM
PM Suraksha Bima Yojana: सिर्फ 20 रुपये के प्रीमियम पर पाएं 2 लाख रुपये का फायदा, जानिए कैसे करें अप्लाई
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ 18 से 70 वर्ष का कोई भी व्यक्ति उठा सकता है।

PM Suraksha Bima Yojana: केंद्र सरकार देश भर के करोड़ों लोगों को बीमा पॉलिसी के दायरे में लाने की कोशिश में जुटी हुई है। इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) भी लॉन्च की थी। अब इन दोनों बीमा पॉलिसी का प्रीमियम भी बढ़ा दिया गया है। पीएम सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के लिए सालाना प्रीमियम 12 रुपये से बढ़ाकर बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया है। प्रधानमंत्री बीमा योजना की नई प्रीमियम दरें एक जून 2022 से लागू हो गई हैं।

पीएम सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम 67 फीसदी बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना केंद्र सरकार की ऐसी स्कीम है। जिसे लेने वालों को बेहद कम खर्च में दुर्घटना बीमा की सुविधा मिलती है। महीने के 2 रुपये से भी कम के खर्च पर आपको 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा या एक्सीडेंटल कवरेज मिल सकता है।

यह योजना 18 साल से 70 साल की उम्र के लोगों के लिए है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक प्रकार की दुर्घटना बीमा पॉलिसी हैं। जिसके तहत दुर्घटना के समय मृत्यु या विकलांग होने पर बीमा के राशि के लिए क्लेम किया जा सकता हैं। अगर इस योजना के तहत बीमा लेने वाले व्‍यक्ति की दुर्घटना में मौत हो जाती है, या फिर हादसे में दोनों आंखें या दोनों हाथ या दोनों पैर खराब हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में उसे 2 लाख रुपये सुरक्षा बीमा के तौर पर मिल सकते हैं। यह एक्सीडेंटल कवरेज है। इसमें मौत होने पर या पूरी तरह से विकलांग होने पर 2 लाख रुपये और एक्सीडेंट होने पर 1 लाख रुपये मिलते हैं।

PNB Fixed Deposit Rate: पंजाब नेशनल बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया इजाफा, चेक करें नए रेट

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में ऑटो डेबिट की सुविधा मिलती है। इसके तहत हर साल 1 जून को प्रीमियम की राशि अपने आप बैंक से कट जाती है। अगर आप भी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में अप्लाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए अपने नजदीकी बैंक में विजिट करना होगा। यहां आप एक फॉर्म भरकर अप्लाई कर सकते हैं। इस योजना से जुड़ने के लिए आधार कार्ड जरूरी है। इसके सथ ही बैंक में अकाउंटभी जरूरी है। तभी इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं। यह एक साल तक वैलिड रहती है। इसके बाद फिर से आपको रिन्यू कराना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें