Get App

PM Vishwakarma Scheme: जानिए क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना, किन लोगों को मिलेगा फायदा, ऐसे करें अप्लाई

PM Vishwakarma Scheme: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को घोषणा की थी कि 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर 'पीएम विश्वकर्मा योजना' लॉन्च की जाएगी। आज उसका समय आ गया है। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 18 शिल्पों को शामिल किया जाएगा। इस योजना में 5 फीसदी की रियायती ब्याज दर के साथ 1 लाख रुपये (पहली किश्त) और 2 लाख रुपये (दूसरी किश्त) तक लोन मिलेगा

Jitendra Singhअपडेटेड Sep 17, 2023 पर 3:44 PM
PM Vishwakarma Scheme: जानिए क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना, किन लोगों को मिलेगा फायदा, ऐसे करें अप्लाई
PM Vishwakarma Scheme: सरकार इस योजना में 13,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। योजना के लाभार्थियों को टूलकिट और स्टाइपेंड भी दिए जाएंगे।

PM Vishwakarma Scheme: विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti) के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए 'पीएम विश्वकर्मा' (PM Vishwakarma) योजना लॉन्च कर दी है। आज पीएम मोदी (PM Modi) का जन्मदिन है। इसी मौके पर केंद सरकार पीएम विश्वकर्मा योजना का तोहफा दिया। दरअसल, PM Vishwakarma Yojana 2023 केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट सत्र में विश्वकर्मा योजना की घोषणा की थी। इस योजना के बारे में इस साल स्वतंत्रता दिवस पर भी पीएम मोदी ने ऐलान किया था। इस योजना में सरकार ने 13000 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। इस योजना के लाभार्थी को एडवांस ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

पीएम विश्वकर्मा योजना का मकसद हाथों और औजारों से काम करने वाले कारीगरों के कौशल को बढ़ावा देना है। कामगारों के उत्पादों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाना भी इस योजना का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत कारीगरों के परिवार के किसी एक व्यक्ति को जोड़ा जाएगा।

जानिए क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 5 फीसदी की ब्याज दर के साथ 1 लाख रुपये पहली किश्त, दो लाख रुपये दूसरी किश्त के तौर पर लोगों को लोन दिया जाएगा। इसके साथ ही कारीगरों को बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग भी मुहैया कराई जाएगी। योजना के लाभार्थियों को 15,000 रुपये के टूलकिट भी मुहैया कराए जाएंगे। इसके अलावा लाभार्थियों को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान रोजाना 500 रुपये दिए जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें