PM Vishwakarma Scheme: विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti) के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए 'पीएम विश्वकर्मा' (PM Vishwakarma) योजना लॉन्च कर दी है। आज पीएम मोदी (PM Modi) का जन्मदिन है। इसी मौके पर केंद सरकार पीएम विश्वकर्मा योजना का तोहफा दिया। दरअसल, PM Vishwakarma Yojana 2023 केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट सत्र में विश्वकर्मा योजना की घोषणा की थी। इस योजना के बारे में इस साल स्वतंत्रता दिवस पर भी पीएम मोदी ने ऐलान किया था। इस योजना में सरकार ने 13000 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। इस योजना के लाभार्थी को एडवांस ट्रेनिंग भी दी जाएगी।