Get App

PNB ने कस्टमर्स को दिया झटका, RTGS और NEFT की फीस बढ़ाई, जानिए डिटेल

ऑफलाइन ट्रांजेक्शन के लिए RTGS चार्ज 24.50 रुपये और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए 24 रुपये कर दिया गया है। इससे पहले ब्रांच लेवल पर ट्रांजेक्शन के लिए आरटीजीएस के लिए शुल्क 20 रुपये था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2022 पर 11:02 AM
PNB ने कस्टमर्स को दिया झटका, RTGS और NEFT की फीस बढ़ाई, जानिए डिटेल
पंजाब नेशनल बैंक ने आरटीजीएस (RTGS) और एनईएफटी (NEFT) चार्जेस में बढ़ोतरी कर दी है, जो 20 मई, 2022 से प्रभावी हो गई है

PNB Charges : पंजाब नेशनल बैंक ने आरटीजीएस (RTGS) और एनईएफटी (NEFT) चार्जेस में बढ़ोतरी कर दी है, जो 20 मई, 2022 से प्रभावी हो गई है। इसके साथ ही बैंक ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस (NACH) ई-मैंडेट चार्जेज में भी बदलाव किया है। PNB अपने कस्टमर्स को NEFT, RTGS सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सर्विसेज देता है।

RTGS

RTGS यानी रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट एक ऐसा सिस्टम है, जिससे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। इससे रियल टाइम यानी तत्काल पैसा ट्रांसफर हो जाता है। अभी तक, RTGS भारत में फंड ट्रांसफर का सबसे तेज और सबसे सुरक्षित साधन है। ऑफलाइन ट्रांजेक्शन के लिए RTGS चार्ज 24.50 रुपये और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए 24 रुपये कर दिया गया है।

इससे पहले ब्रांच लेवल पर ट्रांजेक्शन के लिए आरटीजीएस चार्ज 20 रुपये था। 5 लाख और उससे अधिक राशि के लिए आरटीजीएस शुल्क बढ़ाकर 49.50 रुपये कर दिया गया है, जो पहले 40 रुपये था। इसके अलावा इसी धनराशि के लिए ऑनलाइन चार्ज 49 रुपये कर दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें