PNB Charges : पंजाब नेशनल बैंक ने आरटीजीएस (RTGS) और एनईएफटी (NEFT) चार्जेस में बढ़ोतरी कर दी है, जो 20 मई, 2022 से प्रभावी हो गई है। इसके साथ ही बैंक ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस (NACH) ई-मैंडेट चार्जेज में भी बदलाव किया है। PNB अपने कस्टमर्स को NEFT, RTGS सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सर्विसेज देता है।