Pran Vayu Devata Yojana: इंसान क्या अब पेड़ों को भी पेंशन देने की शुरुआत कर दी गई है। शायद यह बात सुनकर किसी को यकीन न हो, लेकिन यह सच है। हरियाणा सरकार ने इसके लिए एक योजना की शुरुआत की है। जिसका नाम प्राण वायु देवता योजना (Pran Vayu Devata Yojana) है। इस योजना के तहति 75 साल से ज्यादा पुराने पेड़ों को 2,500 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। पेंशन की यह रकम सीधे केयर टेकर के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। हालांकि पेड़ों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार ने कई कानून बनाए हैं। उनके संरक्षण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं के जरिए आप कमाई भी कर सकते हैं।