QR Code for Medicine: आपने मेडिकल स्टोर से जो दवा खरीदी है। वो असली है या नकली, इसकी पहचान करना बेहद मुश्किल है। लेकिन अब इसकी पहचान करना बेहद आसान हो जाएगा। आप घर बैठे सिर्फ एक स्कैन के जरिए असली और नकली दवाइयों की पहचान कर सकते हैं। दरअसल, सरकार एक ट्रैक एंड ट्रेस मैकेनिज्म (track and trace mechanism) पर काम कर रही है। जिससे नकली और घटिया दवाओं के इस्तेमाल को रोका जा सकेगा।