Get App

Rapido पर CCPA ने लगाया ₹10 लाख का जुर्माना! ग्राहकों को पैसे देने का निर्देश, जानें पूरा मामला

Rapido ने अपने भ्रामक विज्ञापन में "पांच मिनट में ऑटो या 50 रुपये पाएं (AUTO IN 5 MIN OR GET ₹50)" और "गारंटीड ऑटो" का वादा किया गया था। लेकिन सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने अपनी जांच में पाया कि ये विज्ञापन झूठे एवं उपभोक्ताओं को गुमराह करने वाले हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 21, 2025 पर 2:16 PM
Rapido पर CCPA ने लगाया ₹10 लाख का जुर्माना! ग्राहकों को पैसे देने का निर्देश, जानें पूरा मामला
Rapido के खिलाफ शिकायतों की संख्या बढ़कर 1,224 हो गई है

Rapido fined ₹10 lakh: सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने भ्रामक विज्ञापनों के लिए ऑनलाइन निजी बाइक-टैक्‍सी कंपनी रैपिडो पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण सीसीपीए ने राइड-हेलिंग सर्विस रैपिडो को उन ग्राहकों को पैसे देने का निर्देश भी दिया है जिन्होंने कंपनी के 'पांच मिनट में ऑटो या फिर पाएं 50 रुपये' ऑफर का इस्तेमाल किया था। लेकिन उन्हें यह राशि मिली नहीं। CCPA ने रैपिडो के विज्ञापनों की जांच के बाद यह कार्रवाई की।

दरअसल, रैपिडो के इस विज्ञापन में "पांच मिनट में ऑटो या 50 रुपये पाएं (AUTO IN 5 MIN OR GET ₹50)" और "गारंटीड ऑटो (Guaranteed Auto)" का वादा किया गया था। CCPA ने पाया कि ये विज्ञापन झूठे एवं उपभोक्ताओं को गुमराह करने वाले हैं।

राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन के आंकड़ों से पता चला है कि जून 2024 और जुलाई 2025 के बीच रैपिडो के खिलाफ शिकायतों की संख्या बढ़कर 1,224 हो गई। जबकि उससे पिछले 14 महीने की अवधि में यह संख्या 575 थी। CCPA की जांच से पता चला कि रैपिडो के विज्ञापनों में 'डिस्क्लेमर' बेहद छोटे या ऐसी शैली में लिखे गए थे कि उन्हें पढ़ पाना बेहद मुश्किल था।

Rapido ने ग्राहकों को बनाया मूर्ख

सब समाचार

+ और भी पढ़ें