Get App

Sovereign Gold Bond: 332% का बंपर रिटर्न! RBI ने इस सीरीज के लिए जारी की अंतिम रिडेम्पशन प्राइस

Sovereign Gold Bond: RBI ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की एक और सीरीज के लिए फाइनल रिडेम्प्शन प्राइस ₹12,820 तय की है। इससे निवेशकों को लगभग 332%-340% का शानदार रिटर्न मिल रहा है। आठ साल में सोने की तेज बढ़त और 2.5% सालाना ब्याज ने इसे बेहद फायदेमंद निवेश बना दिया। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 3:21 PM
Sovereign Gold Bond: 332% का बंपर रिटर्न! RBI ने इस सीरीज के लिए जारी की अंतिम रिडेम्पशन प्राइस
SGB पर मिलने वाला ब्याज आयकर नियमों के तहत टैक्सेबल होता है।

Sovereign Gold Bond: भारतीय रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) 2017-18 Series X की फाइनल रिडेम्प्शन प्राइस घोषित कर दी है। यह सीरीज 4 दिसंबर 2017 को जारी हुई थी और अब आठ साल पूरे होने पर 4 दिसंबर 2025 को मैच्योर हो रही है। निवेशकों को इस बार का रिटर्न सोने की मजबूत कीमतों की वजह से काफी ऊंचा मिलने वाला है।

कितनी मिलेगी रिडेम्प्शन प्राइस

इस सीरीज की फाइनल रिडेम्प्शन प्राइस ₹12,820 प्रति यूनिट तय की गई है। यह कीमत 1, 2 और 3 दिसंबर 2025 के दौरान 999 प्योरिटी गोल्ड के औसत क्लोजिंग प्राइस पर आधारित है। मैच्योरिटी की तारीख पर यह पैसा सीधे निवेशकों के बैंक खातों में जमा कर दिया जाएगा।

रिडेम्प्शन प्राइस कैसे तय होती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें