Get App

Jio Plan Of Rs 719: 3 महीने तक उठाइए रोजाना अनलिमिटेड Calling और Data का फायदा, ये हैं बेनेफिट्स

Jio Rupees 719 Prepaid Recharge Plan: Reliance Jio की तरफ से कई तरह के प्लान ग्राहकों को जरूरतों को ध्यान में रखकर पेश किए जाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 09, 2022 पर 6:25 PM
Jio Plan Of Rs 719: 3 महीने तक उठाइए रोजाना अनलिमिटेड Calling और Data का फायदा, ये हैं बेनेफिट्स
Jio के 719 रुपये के Prepaid Plan में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 168GB Data ऑफर किया जा रहा है।

Jio Rupees 719 Prepaid Recharge Plan: Reliance Jio की तरफ से कई तरह के प्लान ग्राहकों को जरूरतों को ध्यान में रखकर पेश किए जाते हैं। लेकिन अगर आप Jio के प्री-पेड यूजर्स हैं, तो हम आज आपको Jio के एक खास प्रीपेड रिचार्ज के बारे में बता रहे हैं, जो 3 महीने की वैलिडिटी के साथ रोजाना फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री डेटा ऑफर कर रहे हैं। रिलायंस जियो का 719 रुपये का प्लान आपको हर महीने रिचार्ज की परेशानी से बचाएगा। यहां आपको प्लान की डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं।

Jio का 719 रुपये का प्रीपेड प्लान

अगर आप 84 दिन की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं तो हम बता रहे हैं कि जियो का कौन सा रिचार्ज प्लान आपको किफायती पड़ेगा। 719 रुपये के Prepaid Plan में 84 दिन की वैलिडिटी (84 days Validity) के साथ कुल 168GB Data ऑफर किया जा रहा है। यह डेटा रोज 2GB (2GB Data Every Day) के हिसाब से आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। इस ऑफिर में Jio-to-Jio अनलिमिटेड कॉलिंग है। डेली 100 फ्री SMS देने वाले इस प्लान में Jio apps का फ्री Subscription मिलता है। जियो का ये प्लान काफी डिमांड में है।

ये हैं इसके फायदे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें