आपने ATM का इस्तेमाल जरूर किया होगा। इसमें डेबिट कार्ड लगाकर पैसे निकाले जाते हैं। अगर आपके अकाउंट में पैसे हैं तभी निकलेंगे। कुल मिलाकर यह एक ऐसी मशीन होती है, जिससे पैसे निकाले जाते हैं। इसके अलावा पासवर्ड जेनरेट जैसे काम भी किए जाते हैं। लेकिन ओडिशा में एक ऐसा ATM लॉन्च किया गया है। जिसमें डेबिटट कार्ड की जगह राशन कार्ड लगाना है। इसके बाद ATM से नोटों की जगह चावल निकलने लगेंगे। ओडिशा सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा (Krushna Chandra Patra) ने भुवनेश्वर के मंचेश्वर इलाके के एक गोदाम में भारत का पहला राइस ATM लॉन्च किया है।