Credit Cards

यूट्यूब से India's Got Latent के सारे वीडियोज डिलीट होने पर भी होगी कमाई? जानें समय रैना के चैनल पर क्या होगा असर

इस पूरे मामले में बवाल तब शुरू हुआ जब पॉडकास्टर रणवीर इलाहबादिया ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को जज करते हुए एक विवादित बयान दे दिया। वहीं मामले को बढ़ता देख समय रैना ने अपने इस शो के सभी एपिसोड्स यूट्यूब से हटा दिए। वीडियो हटाने के बाद इस पूरे मामले पर समय रैना ने अपना रिएक्शन भी दिया था

अपडेटेड Feb 14, 2025 पर 2:59 PM
Story continues below Advertisement
Samay Raina Show: समय रैना ने अपने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड्स यूट्यूब से हटा दिया है

Samay Raina: कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में यूट्बर रणवीर इलाहबादिया ने पेरेंट्स रिलेशन को लेकर ऐसी टिप्पणी की कि देशभर में उनकी आलोचना होने लगी। देखते ही देखते इस मामले ने इतनी तूल पकड़ी कि रणवीर और समय के नाम देश के अलग-अलग राज्यों में FIR हो गई और पुलिस उनके घर तक भी पहुंच गई।

वहीं मामले को बढ़ता देख समय रैना ने अपने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड्स यूट्यूब से हटा दिया है। वहीं वीडियो हटाने के बाद इस पूरे मामले पर समय रैना ने अपना रिएक्शन भी दिया था।

समय रैना ने कही थी ये बात


समय ने अपने पोस्ट में लिखा था कि, 'जो कुछ भी हो रहा है, मेरे लिए ये सब हैंडल कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है, ये सब बहुत ज्यादा है। मैंने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सारे वीडियोज चैनल से हटा दिए हैं। मेरा मकसद लोगों को अपने इस एक्ट से केवल हंसाने का था और अच्छा समय बिताने का। इसके अलावा मेरा और कोई इरादा नहीं था। मैं सारी एजेंसीज के साथ पूरी तरह कॉपरेट करने के लिए तैयार हूं।'

बता दें कि मुंबई पुलिस ने यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में किए गए विवादित बयानों के मामले में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा समेत 6 लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं। समय अभी अमेरिका में हैं तो भारत आने के बाद उनके बायन भी दर्ज हो सकते हैं।

क्या हटाए गए वीडियो से भी होगी कमाई?

अब समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से कुछ वीडियो हटा दिए हैं तो सवाल ये उठता है कि अब उनके चैनल पर जो एपिसोड्स थे, उनका क्या होगा? और क्या वह पैसा जो रैना ने उन वीडियो से कमाया था, वह कहां जाएगा? यूट्यूब के बारे में जानकारी ये है कि अगर आप अपने वीडियो हटा देते हैं तो वे वीडियो आपके चैनल से हट जाते हैं और लोग उन्हें नहीं देख पाएंगे। यूट्यूब कहता है कि अगर आपने सिर्फ कुछ खास वीडियो हटाए हैं तो आपका चैनल पूरी तरह से प्रभावित नहीं होगा लेकिन वो खास वीडियो अब नहीं दिखेंगे।

अब सवाल है कि उन वीडियो से कमाए गए पैसे का क्या होगा? यूट्यूब का मुताबिक जो पैसे पहले आपने वीडियोज से कमाए हैं, वे आपके पास ही रहेंगे। लेकिन, हटाए गए वीडिजो से अब आप भविष्य में कोई पैसा नहीं कमा पाएंगे।

यूट्यूब के क्या है नियम?

इसका कारण यह है कि रैना ने खुद ही वो वीडियो हटाए हैं तो यूट्यूब उन्हें उनसे पैसा नहीं देगा। अगर कोई यूट्यूब वीडियो या चैनल खुद से हटा दे, तो यूट्यूब उस पर कोई कार्रवाई नहीं करता। यूट्यूब तब ही कार्रवाई करता है जब वीडियो नियमों का उल्लंघन करते हैं या कोई कानूनी कारण होता है।

Bank Holiday: फरवरी महीने के तीसरे शनिवार को बंद रहेंगे बैंक, यहां जानें RBI ने क्यों दी है छुट्टी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।