Get App

यूट्यूब से India's Got Latent के सारे वीडियोज डिलीट होने पर भी होगी कमाई? जानें समय रैना के चैनल पर क्या होगा असर

इस पूरे मामले में बवाल तब शुरू हुआ जब पॉडकास्टर रणवीर इलाहबादिया ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को जज करते हुए एक विवादित बयान दे दिया। वहीं मामले को बढ़ता देख समय रैना ने अपने इस शो के सभी एपिसोड्स यूट्यूब से हटा दिए। वीडियो हटाने के बाद इस पूरे मामले पर समय रैना ने अपना रिएक्शन भी दिया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 14, 2025 पर 2:59 PM
यूट्यूब से  India's Got Latent के सारे वीडियोज डिलीट होने पर भी होगी कमाई? जानें समय रैना के चैनल पर क्या होगा असर
Samay Raina Show: समय रैना ने अपने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड्स यूट्यूब से हटा दिया है

Samay Raina: कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में यूट्बर रणवीर इलाहबादिया ने पेरेंट्स रिलेशन को लेकर ऐसी टिप्पणी की कि देशभर में उनकी आलोचना होने लगी। देखते ही देखते इस मामले ने इतनी तूल पकड़ी कि रणवीर और समय के नाम देश के अलग-अलग राज्यों में FIR हो गई और पुलिस उनके घर तक भी पहुंच गई।

वहीं मामले को बढ़ता देख समय रैना ने अपने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड्स यूट्यूब से हटा दिया है। वहीं वीडियो हटाने के बाद इस पूरे मामले पर समय रैना ने अपना रिएक्शन भी दिया था।

समय रैना ने कही थी ये बात

समय ने अपने पोस्ट में लिखा था कि, 'जो कुछ भी हो रहा है, मेरे लिए ये सब हैंडल कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है, ये सब बहुत ज्यादा है। मैंने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सारे वीडियोज चैनल से हटा दिए हैं। मेरा मकसद लोगों को अपने इस एक्ट से केवल हंसाने का था और अच्छा समय बिताने का। इसके अलावा मेरा और कोई इरादा नहीं था। मैं सारी एजेंसीज के साथ पूरी तरह कॉपरेट करने के लिए तैयार हूं।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें