Samay Raina: कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में यूट्बर रणवीर इलाहबादिया ने पेरेंट्स रिलेशन को लेकर ऐसी टिप्पणी की कि देशभर में उनकी आलोचना होने लगी। देखते ही देखते इस मामले ने इतनी तूल पकड़ी कि रणवीर और समय के नाम देश के अलग-अलग राज्यों में FIR हो गई और पुलिस उनके घर तक भी पहुंच गई।