Credit Cards

क्या है गोल्ड लोन लेने का सही तरीका, जानें देने होंगे कौन कौन से दस्तावेज

अगर आप बढ़े हुए इंटरेस्ट रेट पर लोन नहीं लेना है तो आप गोल्ड लोन का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। महंगे लोन की EMI से बचने के लिए गोल्ड लोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। गोल्ड लोन आप शादी, बच्चों की शिक्षा, इलाज या फिर इस तरह के किसी और काम के लिए ले सकते हैं

अपडेटेड Aug 19, 2023 पर 6:41 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप बढ़े हुए इंटरेस्ट रेट पर लोन नहीं लेना है तो आप गोल्ड लोन (Gold Loan) का ऑप्शन भी चुन सकते हैं

पिछले कुछ दिनों में अलग अलग बैंकों की तरफ से लगभग हर एक तरह के लोन के इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में आपके लिए इस वक्त लोन लेना मंहगा हो सकता है और आपकी जेब पर महंगी EMI का बोझ बढ़ सकता है। अगर आप बढ़े हुए इंटरेस्ट रेट पर लोन नहीं लेना है तो आप गोल्ड लोन (Gold Loan) का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। महंगे लोन की EMI से बचने के लिए गोल्ड लोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। गोल्ड लोन आप शादी, बच्चों की शिक्षा, इलाज या फिर इस तरह के किसी और काम के लिए ले सकते हैं।

क्या है गोल्ड लोन

गोल्ड लोन एक तरह का सिक्योर्ड माना जाता है। इसमें आपके सोने को बैंक में गिरवी रख लिया जाता है जिसके बदले में आप बैंक से लोन ले सकते हैं। लोन की रकम आपके सोने के कीमत पर डिपेंड करती है। जब आप अपने लोन की पूरी रकम लौटा देंगे तो आपके सोने को बैंक की तरफ से लौटा दिया जाएगा। कई बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां यानी NBFC आकर्षक ब्याज दरों पर गोल्ड लोन देते हैं। चूंकि संपार्श्विक प्रदान किया जा रहा है, इसलिए कम ब्याज दरों पर ऋण प्राप्त किया जा सकता है।


इन बैंकों से ले सकते हैं गोल्ड लोन

भारत के कुछ बड़े बैंक जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एक्सिस बैंक और HDFC बैंक जैसे बैंकों के नाम शामिल हैं। वहीं IIFL, मुथूट फाइनेंशियल, मन्नापुरम फाइनेंस और बजाज फिनसर्व जैसे NBFC भी गोल्ड लोन की पेशकश करते हैं। गोल्ड लोन पर ब्याज अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग हो सकता है। लोन का इंटरेस्ट रेट लोन की अवधि के साथ साथ गोल्ड लोन रकम के आधार पर भी अलग अलग हो सकती है।

RBI ने लोन की EMI फ्लोटिंग रेट से तय करने के लिए डिटेल गाइडलाइंस जारी की, जानिए इसमें क्या कहा गया है

इस इंटरेस्ट रेट पर लोन देती है बजाज फिनसर्व

बजाज फिनसर्व की सहायक कंपनी बजाज मार्केट्स, 8.88% सालाना से शुरू होने वाली आकर्षक ब्याज दरों के साथ गोल्ड लोन तक पहुंच प्रदान करती है। गिरवी रखे गए सोने के मूल्य के आधार पर, कोई व्यक्ति बिना किसी अधिकतम सीमा के 1,500 रुपये से शुरू होने वाली लोन की रकम प्राप्त कर सकता है। इन गोल्ड लोन की अवधि लचीली होती है और 7 दिन से 3 साल के बीच होती है।

देने होंगे ये दस्तावेज

गोल्ड लोन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेज भी देने होंगे। इनमें आपको दो पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान प्रमाण दस्तावेजों की एक प्रति जैसे आपका पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड आपके बिजली बिल या फिर टेलीफोन का बिल देना होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।