टैबलेट खरीदने का है प्लान, कम कीमत में आते हैं ये 6 टैब, मिलेंगे शानदार फीचर्स

वर्क फ्रॉम होम और स्टडी फ्रॉम होम का चलन बढ़ने से टैबलेब खरीदने वालों की तादाद में भी तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसे में कई सारे लोग कम बजट में आने वाले सस्ते टैबलेट की तलाश में रहते हैं। ओप्पो (Oppo), रियलमी (RealMe) और लेनेवो (Lenovo) जैसी कुछ कंपनियां कस्टमर्स को काफी कम कीमत पर टैबलेट ऑफर कर रही हैं। ऐसे में आईये डालते हैं एक नजर इन कम कीमत वाले टैबलेट्स पर

अपडेटेड May 10, 2023 पर 3:02 PM
Story continues below Advertisement
वर्क फ्रॉम होम और स्टडी फ्रॉम होम का चलन बढ़ने से टैबलेब खरीदने वालों की तादाद में भी तेजी से इजाफा हुआ है

पिछले कुछ समय के दौरान भारत में स्मार्टफोन यूजर्स काफी तेजी से बढ़े हैं। हालांकि वर्क फ्रॉम होम और स्टडी फ्रॉम होम का चलन बढ़ने से टैबलेब खरीदने वालों की तादाद में भी तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसे में कई सारे लोग कम बजट में आने वाले सस्ते टैबलेट की तलाश में रहते हैं। ओप्पो (Oppo), रियलमी (RealMe) और लेनेवो (Lenovo) जैसी कुछ कंपनियां कस्टमर्स को काफी कम कीमत पर टैबलेट ऑफर कर रही हैं। ऐसे में आईये डालते हैं एक नजर इन कम कीमत वाले टैबलेट्स पर।

लेनोवो योगा टैब 11

लोनोवो का यह टैब आपके लिए काफी कामगर साबित हो सकता है। इसमें आपको इन-बिल्ट किकस्टैंड का फीचर मिलेगा जो कि वीडियो देखने के लिहाज से कई सारे व्यूइंग एंगल देता है। इसके अलावा इसमें आपको फैब्रिक फिनिश भी मिलता है। इस टैब में आपको 11 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जो कि 2000 x 1200 पिक्सल वीडियो क्वालिटी और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस टैब में एक 7500 MAH की बैटरी मिलती है जो कि 15 घंटे का वीडियो प्लेबैक देती है। यह टैब 4GB/128GB और 8GB/256GB के ऑप्शन के साथ आता है। टैब में आपको मीडियाटेक हेलियो G90T ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 22,999 के प्राइस पर अवेलबल है।


Oppo पैड एयर

यह ओप्पो का पहला टैब है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह केवल 6.94 मिमी पतला है। इसके पिछले हिस्से को एक यूनीक 3डी बनावट के साथ तैयार किया गया है जो कि इसे एक अपीलिंग लुक देता है। इस टैब को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस किया गया है। इसके अवाला इसमें आपको 4GB/64GB और 4GB/128GB का ऑप्शन मिलता है। इस टैब में आपको एक 10.36-इंच (2000 x 1200 पिक्सल) का डिस्प्ले मिलता है। इस टैब की कीमत 16,999 रुपये है।

Reliance Jio के इस प्लान की कीमत है केवल 119 रुपये, मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 1.5 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट

सैमसंग गैलेक्सी टैब A8

इस टैब का डिजाइन काफी बेहतरीन है। यह टैब केवल 7MM पतला है। गेमिंग के लिहाज से भी यह टैब एक काफी शानदार साबित हो सकता है। इस टैब में आपको 10.5-इंच (1920 x1200 पिक्सल) WUXGA डिस्प्ले मिलता है। टैब में डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड एक एंटरटेनमेंट डिवाइस का ऑप्शन मिलता है। इस टैब 17,999 रुपये से शुरू होती है।

रेडमी पैड

टैब में कस्टमर्स को स्पिल्ड स्क्रीन जैसी सुविधाएं मिलती है। इस टैब में आपको 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इस टैब का वजन भी केवल 500 ग्राम है। वहीं इस टैब में आपको 10.61-इंच डिस्प्ले (2000 x 1200 पिक्सल / 220 पीपीआई) डिस्प्ले मिलता है। वहीं इस टैब की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है।

रियलमी पैड मिनी

एक टैब में आपको एक छोटी टैब स्क्रीन मिलती है। वहीं किफायती टैब के लिहाज से भी यह काफी बेहतरीन ऑप्शन है। इस टैब में ग्राहकों को Unisoc T616 प्रोसेसर मिलता है। वहीं अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 7.6 मिमी मौजूद है। साथ ही इस टैब को डुअल ऑडियो सिस्टम से भी लैस किया गया है। इस टैब की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है।

मोटो टैब G70

मोटोरोला के इस टैब को G70 मीडियाटेक हीलियो G90T ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस किया गया है। इसमें आपको 4 जीबी और 6 जीबी रैम का ऑप्शन मिलता है। वहीं इस टैब को एक 11-इंच के डिस्प्ले से लैस किया गया है। इस टैब में आपको 7700 MAH की बैटरी मिलती है। इस टैब की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है।

Abhishek Nandan

Abhishek Nandan

First Published: May 10, 2023 3:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।