Credit Cards

ये प्राइवेट बैंक सेविंग अकाउंट पर दे रहे FD जितना ब्याज, 7.5 फीसदी तक है इंटरेस्ट रेट

अब कई सारे प्राइवेट बैंक सेविंग्स अकाउंट पर भी बढ़िया ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा इसलिए है क्योंकि छुट्टियों के मौसम की वजह से लोन की डिमांड बढ़ी है। जिससे कि बाजार में पैसे की कमी हो गई है। निजी बैंक अपने सेविंग अकाउंट्स में पैसा रखने के लिए 7 फीसदी से भी ज्यादा का इंटरेस्ट ऑफर कर रहे हैं

अपडेटेड Sep 27, 2023 पर 4:25 PM
Story continues below Advertisement
Saving Account Interest Rate: निजी बैंक अपने सेविंग अकाउंट्स में पैसा रखने के लिए 7 फीसदी से भी ज्यादा का इंटरेस्ट ऑफर कर रहे हैं। आम तौर पर सेविंग अकाउंट्स पर 2 से 2.5 फीसदी के हिसाब से ही इंटरेस्ट रेट का फायदा दिया जाता है

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) हमेशा से ही सबसे अच्छे और सेफ इनवेस्ट ऑप्शन (Safe Investment Options) में से एक माना जाता रहा है। हालांकि एफडी में एक खामी यह है कि इसमें आप जब चाहें तब अपना पैसा नहीं निकाल सकते। सेविंग अकाउंट्स पर इस तरह की सुविधा का फायदा मिलता है। लेकिन सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट एफडी के मुकाबले काफी कम रहता है।

कई प्राइवेट बैंक दे रहे हैं सेविंग अकाउंट्स पर बढ़िया ब्याज

हालांकि अब कई सारे प्राइवेट बैंक सेविंग्स अकाउंट पर भी बढ़िया ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा इसलिए है क्योंकि छुट्टियों के मौसम की वजह से लोन की डिमांड बढ़ी है। जिससे कि बाजार में पैसे की कमी हो गई है। निजी बैंक अपने सेविंग अकाउंट्स में पैसा रखने के लिए 7 फीसदी से भी ज्यादा का इंटरेस्ट ऑफर कर रहे हैं। आम तौर पर सेविंग अकाउंट्स पर 2 से 2.5 फीसदी के हिसाब से ही इंटरेस्ट रेट का फायदा दिया जाता है। लेकिन इसके लिए कुछ शर्तों को भी पूरा करना होगा। ऐसे में आइये डाल लेते हैं उन बैंकों की लिस्ट पर एक नजर।

RBI ने कैंसिल किया एक और बैंक का लाइसेंस, ग्राहक नहीं निकाल सकते पैसा, चेक करें नाम | Moneycontrol Hindi


ये बैंक दे रहे सेविंग अकाउंट पर बढ़िया इंटरेस्ट रेट

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने मैक्सिमा सेविंग अकाउंट्स पर 7.50 प्रतिशत तक इंटरेस्ट रेट की पेशकश कर रहा है। लेकिन अकाउंट्स होल्डर्स को कम से कम 1 लाख रुपये तक जामा करना होगा। वहीं DCB बैंक भी अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट्स पर 7.75 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है। लेकिन इसके लिए ग्राहकों को 1 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच बैलेंस मेंटेन करना होगा। जना स्मॉल बैंक भी अलग अलग सेविंग अकाउंट्स पर अपने ग्राहकों को 3.50 प्रतिशत से 7.50 प्रतिशत के बीच ब्याज दे रहा है।

इन बैंकों का नाम भी है लिस्ट में शामिल

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 1 लाख रुपये से ज्यादा के डिपॉजिट पर 7 फीसदी सालाना और 1 लाख रुपये तक की जमा पर 6 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक खाते में 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 3.50 प्रतिशत ब्याज, 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये से ज्यादा के बैलेंस पर 5.25 प्रतिशत ब्याज और 5 लाख रुपये से ज्यादा के बैलेंस पर 7 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।