RBI ने कैंसिल किया एक और बैंक का लाइसेंस, ग्राहक नहीं निकाल सकते पैसा, चेक करें नाम

RBI Cancel License: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नासिक जिले के गिरना सहकारी बैंक लिमिटेड (Nashik Zilla Girna Sahakari Bank Limited) का बैंकिंग लाइसेंस कैंसिल कर दिया है। केंद्रीय बैंक ने यह फैसला बैंक की वित्तीय हालत और प्रॉफिटेबल ऑपरेशन नहीं होने के कारण लिया है। RBI के लाइसेंल कैंसिल करने के कारण बैंक कोई भी बैंकिंग एक्टिविटी नहीं कर सकता

अपडेटेड Sep 27, 2023 पर 1:01 PM
Story continues below Advertisement
RBI ने नासिक जिले के गिरना सहकारी बैंक लिमिटेड का बैंकिंग लाइसेंस कैंसिल कर दिया है।

RBI Cancel License: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नासिक जिले के गिरना सहकारी बैंक लिमिटेड (Nashik Zilla Girna Sahakari Bank Limited) का बैंकिंग लाइसेंस कैंसिल कर दिया है। केंद्रीय बैंक ने यह फैसला बैंक की वित्तीय हालत और प्रॉफिटेबल ऑपरेशन नहीं होने के कारण लिया है। RBI के लाइसेंल कैंसिल करने के कारण बैंक कोई भी बैंकिंग एक्टिविटी नहीं कर सकता। वह न ही कैश जमा कर सकता है और न ही कैश दे सकता है।

आरबीआई की कार्रवाई ने महाराष्ट्र में सहकारी आयुक्त और रजिस्ट्रार को बैंक को बंद करने की कार्यवाही शुरू करने और एक लिक्विडेटर नियुक्त करने के लिए कहा है। आरबीआई ने बताया कि बैंक के दिये आंकड़ों के मुताबिक 99.92 प्रतिशत जमाकर्ता DICGC से अपन पैसा वापिस पाने के हकदार हैं। आरबीआई ने यह भी बताया कि मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए बैंक को अपना ऑपरेशन जारी रखने की इजाजत देना डिपॉजिटर्स के लिए नुकसानदायक होता।

गिरना सहकारी बैंक लिमिटेड पर यह कार्रवाई बैंक की खराब वित्तीय हालत को देखते हुए और RBI के निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण उठाया गया है। RBI के मुताबिक बैंक के पास कैपिटल नहीं है। कमाई का भी जरिया नहीं है। यही कारण है कि रिजर्व बैंक ने लाइसेंस को कैंसिल कर दिया है।


ग्राहकों को मिलेगा इतना पैसा

ग्राहकों के बैंक में जमा पैसे पर पांच लाख रुपये के डिपॉजिट इंश्योरेंस का कवर मिलता है। आपका 5 लाख रुपये तक पैसा नहीं डूबेगा इसकी डिपॉजिट इंश्योरेंस और क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) देता है। डीआईसीजीसी रिजर्व बैंक की एक सब्सिडियरी है।

इससे पहले इन बैंकों ने भी कैंसिल किया लाइसेंस

RBI ने मुंबई बेस्ड कपोल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है। इससे पहले RBI ने 21 सितंबर को तिरुवनंतपुरम को अनंतशयनम सहकारी बैंक लिमिटेड का लाइसेंस कैंसिल कर दिया था। इसके अलावा आरबीआई ने 2 और बैंकों का लाइसेंस हाल में कैंसिल किया है। इमें कर्नाटक का मल्लिकार्जुन पट्टाना सहकारी बैंक और यूपी के बहराइच का नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड शामिल है

Adani Ports के इस ऑफर पर चहके शेयर, ढहते बाजार में चढ़ गए डेढ़ फीसदी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 27, 2023 1:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।