देश में अभी तक UPI का इस्तेमाल क्यूआर कोड को स्कैन करके या फिर लोगों को पैसे भेजने के लिए ही किया जाता था। लेकिन अब आप यूपीआई के इस्तेमाल से एटीएम कार्ड से पैसे भी निकाल सकेंगे। भारत का पहला UPI एटीएम हाल ही में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सहयोग से हिताची पेमेंट सर्विसेज द्वारा पेश किया गया है।
व्हाइट लेबल एटीएम (WLA) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था जिसमें एक व्यक्ति को यूपीआई-एटीएम के जरिए कार्डलेस नकद निकासी कर रहा था। यह सर्विस सेफ कार्डलेस कैश ट्रांजैक्शन की सर्विस देता है। ऐसे में हमारे लिए यह भी जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर यह सर्विस काम कैसे करती है।
ऐसे काम करती है UPI-ATM सर्विस
यूपीआई के जरिए एटीएम से पैसा निकालने के लिए आपको यूपीआई-एटीएम की स्क्रीन पर, 'यूपीआई कार्डलेस कैश' पर क्लिक करना होगा। इसमें आपको 100, 500, 1,000, 2,000, और 5,000 की रकम वाले कई सारे फास्टकैश ऑप्शन दिखाई देंगे। इनको आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आपके सामने एक क्यूआर कोड आएगा। अब, अपना UPI ऐप जैसे GPay, PhonePe या कोई अन्य UPI ऐप खोलें और कोड को स्कैन करके पेमेंट को मंजूर करना होगा। इसके बाद आफको कैश निकालने के लिए कंफर्मेशन देना होगा। इसके बाद आपको कंटीन्यू पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना यूपीआई पिन दर्ज करना होगा। इसके बाद UPI-ATM या WLA से आपकी रकम निकल जाएगी। हलांकि फिलहाल यह सर्विस आम लोगों के लिए अवेलबल नहीं है। लेकिन इसे जल्दी ही आम लोगों के लिए शुरू किया जाएगा।
देश में तेजी से बढ़ा है यूपीआई पेमेंट
भारत में यूपीआई पेमेंट काफी तेजी से बढ़ा है। डिजिटल लेनदेन में इसकी हिस्सेदारी 50 फीसदी से भी ज्यादा है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा है कि 'यूपीआई एटीएम' का लॉन्च बैंकिंग सर्विसेज में एक मील का पत्थर साबित होगी। इस सर्विस को भारत के दूरदराज के इलाकों में बिना कार्ड के कैश निकालने की सुविधा के लिए शुरू किए जाने की योजना है।