SBI ने लॉन्च किया ‘Nation First Transit Card’, अब एक कार्ड से कर पाएंगे मेट्रो, बस और पार्किंग के लिए पेमेंट

SBI Nation First Transit Card: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 'नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड' (Nation First Transit Card) लॉन्च किया है। यह कार्ड ग्राहक को काफी सुविधा दे रहा है

अपडेटेड Sep 09, 2023 पर 2:58 PM
Story continues below Advertisement
SBI Nation First Transit Card: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 'नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड' लॉन्च किया है।

SBI Nation First Transit Card: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 'नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड' (Nation First Transit Card) लॉन्च किया है। यह कार्ड ग्राहक को काफी सुविधा दे रहा है। SBI के इस एक कार्ड से मेट्रो, बस और पार्किंग आदि में आसानी से डिजिटल टिकटिंग के लिए पेमेंट कर सकते हैं। कार्ड के लॉन्च पर एसबीआई ने कहा कि ग्राहकों के लिए बैंकिंग और रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाने का बैंक लगातार काम कर रहा है।

SBI के कार्ड से बदलेगा ट्रांसपोर्ट का तरीका

नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड, RuPay और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) तकनीक पर काम करता है। एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा ने कहा कि यह कार्ड नेशनल विजन के साथ पेश किया गया है। इससे ट्रांसपोर्ट के अनुभव को बदलने में मदद मिलेगी। खारा के मुताबिक एक ऐसा कार्ड पेश करने पर गर्व है जो न केवल ग्राहकों के लिए जीवन आसान बनाता है बल्कि देश के विकास में भी योगदान देता है।


ये कार्ड अब तक  हो चुके हैं लॉन्च

एसबीआई ने बताया कि NCMC आधारित टिकटिंग सॉल्यूशन MMRC मेट्रो लाइन 3 और आगरा मेट्रो में भी लागू किया जा रहा है। यह जल्द ही आम जनता के लिए उपलब्ध होगा। एसबीआई ने 2019 में ट्रांजिट ऑपरेटरों के साथ NCMC प्रोग्राम में हिस्सा लिया। इसके बाद एसबीआई ने 'City1 कार्ड', 'नागपुर मेट्रो एमएचए कार्ड', 'मुंबई1 कार्ड', 'गोस्मार्ट कार्ड' और 'सिंगारा चेन्नई कार्ड' लॉन्च किया।

SBI है देश का सबसे बड़ा बैंक

एसबीआई देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है। बैंक का होम लोन पोर्टफोलियो बढ़कर 6.53 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। जून 2023 तक बैंक का डिपॉजिट बेस 45.31 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। होम लोन और ऑटो लोन में एसबीआई की बाजार हिस्सेदारी क्रमशः 33.4% और 19.5% है।

Piramal Enterprises से ऐसे बनाएं मुनाफा, इस वित्त वर्ष 61% दे चुका है रिटर्न

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 09, 2023 2:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।