आमतौर पर सोने (Gold) की चाहत हर किसी को होती है। हमारे घर में इस्तेमाल होने वाले कुछ ऐसे सामान हैं। जिनमें गोल्ड लगा होता है। टीवी का रिमोट, सिम कार्ड हो, लैपटॉप जैसी कई ऐसी चीजें हैं। जहां सोने का इस्तेमाल किया जाता है। सोना बिजली का सुचालक होता है। इसलिए इसका इस्तेमाल कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में भी किया जाता है। सोना में जल्दी स्क्रैच नहीं आते हैं। इसलिए सिम में सोने का इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही सोने की कंडेक्टिविटी भी सबसे ज्यादा होती है। हर मोबाइल फोन के सर्किटबोर्ड में सोने का इस्तेमाल होता है। अगर 35-40 मोबाइल फोनों को रिसाइकिल किया जाए तो इनसे एक ग्राम सोना मिल सकता है।