Get App

टीवी रिमोट, सिम कार्ड और लैपटॉप में लगा है गोल्ड, आखिर कैसे निकालें बाहर

Gold in Household Items: सोना बिजली के लिए अच्छा सुचालक माना गया है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। मोबाइल फोन, टीवी का रिमोट, लैप्टॉप जैसे कई सामानों में सोना लगाया जाता है। सोना में जल्दी स्क्रैच नहीं आते हैं। इसलिए सिम में सोने का इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही सोने की कंडेक्टिविटी भी सबसे ज्यादा होती है

Jitendra Singhअपडेटेड Jun 27, 2024 पर 12:27 PM
टीवी रिमोट, सिम कार्ड और लैपटॉप में लगा है गोल्ड, आखिर कैसे निकालें बाहर
Gold in Household Items: हर मोबाइल फोन के सर्किटबोर्ड में सोने का इस्तेमाल होता है। अगर 35-40 मोबाइल फोनों को रिसाइकिल किया जाए तो इनसे एक ग्राम सोना मिल सकता है।

आमतौर पर सोने (Gold) की चाहत हर किसी को होती है। हमारे घर में इस्तेमाल होने वाले कुछ ऐसे सामान हैं। जिनमें गोल्ड लगा होता है। टीवी का रिमोट, सिम कार्ड हो, लैपटॉप जैसी कई ऐसी चीजें हैं। जहां सोने का इस्तेमाल किया जाता है। सोना बिजली का सुचालक होता है। इसलिए इसका इस्तेमाल कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में भी किया जाता है। सोना में जल्दी स्क्रैच नहीं आते हैं। इसलिए सिम में सोने का इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही सोने की कंडेक्टिविटी भी सबसे ज्यादा होती है। हर मोबाइल फोन के सर्किटबोर्ड में सोने का इस्तेमाल होता है। अगर 35-40 मोबाइल फोनों को रिसाइकिल किया जाए तो इनसे एक ग्राम सोना मिल सकता है।

सिम कार्ड पर गोल्ड की परत चढ़ी होती है। यह इलेक्ट्रिसिटी का एक शानदार कंडक्टर होता है। साथ ही चांदी और अन्य धातुओं के मुकाबले जल्दी खराब नहीं होता है। लेकिन सिम कार्ड में बेहद कम मात्रा में सोना मौजूद होता है। अगर आप हजारों सिम कार्ड को जमा करके उससे सोना निकालेंगे, तो उससे कुछ ग्राम सोना ही निकालेगा। ऐसे में यह एक फायदेमंद सौदा नहीं होने वाला है। वही सिम कार्ड से सोने के निकालने का प्रॉसेस भी काफी कठिन है।

सिम कार्ड में सोना

सिम कार्ड में सोना होता है। सिम कार्ड की चिप जहां लगी होती है। उसे गोल्ड से कोट किया जाता है। ताकि उस पर जंग ना लगे और स्क्रैच ना आए। हालांकि, इस गोल्ड में सोने से ज्यादा चांदी का इस्तेमाल होता है। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी सिम कार्ड की तरह स्मार्ट फोन में भी सोना होता है। दरअसल, स्मार्ट फोन में जिस मदरबोर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। उसे बनाने में गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी वजह ये है कि सोना और चांदी बिजली के बेस्ट कंडक्टर्स में से एक हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें