उत्तर प्रदेश में बागवानी की शुरुआत करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार आम की खेती करने वाले किसानों को बंपर सब्सिडी दी जा रही है। सरकार का मानना है कि किसान अगर बागवानी करते हैं, तो उनकी कमाई में बढ़ोतरी होगी। अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और आम की बागवानी लगाना चाहते हैं तो सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं। सरकार की ओर से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसानों को आम का नया बाग लगाने के लिए 3 साल तक अनुदान (Grant) दिया जा रहा है।