WhatsApp से SMS भेजने पर जेब होगी ढीली, लग सकते हैं 2.3 रुपये, इस तारीख से लागू होगा नया नियम

WhatsApp International OTP: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने नई इंटरनेशनल कैटेगरी पेश की है। इसके जरिए अब कमर्शियल इंटरनेशनल मैसेज भेजना महंगा हो जाएगा। इसकी कीमत करीब 20 गुना बढ़ गई है। व्हाट्सऐप के इस फैसले का मकसद प्लेटफॉर्म पर बिजनेस मैसेजिंग सर्विस से कमाई बढ़ाना है। यह फैसला 1 जून 2024 से लागू हो जाएगा

अपडेटेड Apr 01, 2024 पर 3:42 PM
Story continues below Advertisement
WhatsApp International OTP: वॉट्सऐप के इस फैसले से दुनिया की दिग्गज कंपनियों जैसे माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, एमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों का कम्यूनिकेशन बजट पर भी असर पड़ेगा।

WhatsApp International OTP: मेटा के मालिकाना हक वाली मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने इंटरनेशनल वन टाइम पासवर्ड (International one-time passwords - OTPs) की एक नई कैटेगरी शुरू की है। वॉट्सऐप के इस कदम से कंपनी की कमाई में इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। कंपनी के पास मौजूदा समय में 2 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं। इससे सिर्फ मैसेज ही नहीं बल्कि वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, डॉक्यूमेंट शेयरिंग जैसे कामों के लिए भी इसका जमकर इस्तेमाल किया जाता है। वॉट्सऐप में मैसेज भेजने के लिए 2 रुपये से अधिक चार्ज लिया जाएगा।

इंटरनेशनल मैसेज की कीमत पहले से 20 गुना ज्यादा बढ़ गई है। कहा जा रहा है कि ये अभी भी इंटरनेशनल SMS के रेट से काफी कम है। हालांकि आम यूजर्स पहले की तरह फ्री में वॉट्सऐप इस्तेमाल करते रहेंगे। नए फैसले का असर बिजनेस SMS पर होगा। अभी SMS का बाजार 90 % का है। कंपनियां OTP के लिए ज्यादातर मैसेज भेजती हैं।

1 जून 2024 से लागू होगा नया फैसला


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉट्सऐप की नई इंटरनेशनल मैसेज कैटेगरी के तहत प्रति मैसेज में 2.3 रुपये देना होगा। यह नियम 1 जून 2024 से लागू हो जाएगा। इसका असर भारत और इंडोनेशिया दोनों देशों के कारोबार पर देखने को मिल सकता है। WhatsApp के नए फैसले से इंटरनेशनल कंपनियों जैसे एमेजॉन, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट का कम्यूनिकेशन बजट बढ़ जाएगा। बता दें नॉर्मल इंटरनेशनल वेरिफिकेशन काफी महंगा पड़ता है और अगर कोई यूजर वॉट्सऐप के जरिए वेरिफिकेशन करता है तो कम चार्ज पड़ता था। लेकिन अब कंपनी ने वॉट्सऐप वेरिफिकेशन को भी महंगा कर दिया है। भारत में एंटरप्राइजेज मैसेज में तेजी से ग्रोथ हो रही है। इसका मार्केट शेयर करीब 7600 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें SMS,पुश मैसेज, ओटीपी वेरिफिकेशन, ऐप्लिकेशन लॉगिन, वित्तीय लेनदेन, सर्विस डिलीवरी जैसे मैसेज शामिल हैं।

क्यों किया गया यह बदलाव?

पहले भारतीय कंपनियों को SMS का चार्ज 12 पैसे प्रति मैसेज लगता था। वहीं विदेशी कंपनियों को 4.13 रुपये दना होता था। इस गैप को कम करने के लिए WhatsApp ने सभी को 11 रुपये का फ्लैट रेट दिया था। लेकिन अब विदेशी कंपनियों को 2.3 रुपये देने होंगे। WhatsApp के नए रेट भारत से शुरू हो रहे हैं। इससे पता चलता है कि भारत व्हाट्सएप के बिजनेस मैसेजिंग के लिए कितना अहम है।

WhatsApp पर कॉल होगी ज्यादा सिक्योर, लॉन्च हुआ नया फीचर

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Apr 01, 2024 3:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।