FASTag News: करीब साढ़े तीन साल पहले देश में सभी चार पहिया गाडियों के लिए फास्टैग (FASTag) अनिवार्य किया जा चुका है। इसे इसलिए लाया गया था ताकि हाईवेज पर मौजूद टोलबूथ पर गाड़ियों की आवाजाही पर ब्रेक न लगे और गाड़ियां फटाफट टोल बूथ पार कर जाएं। हालांकि अब नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ऐसी चुनौती से जूझ रही है जिसके बारे में उम्मीद ही नहीं की गई थी। कई यूजर्स फास्टैग अपनी गाड़ी की विंडशील्ड पर इसे लगाना नहीं चाहते हैं और इनमें से अधिकतर लोग गलत जानकारियों के चलते ऐसा रुख अपना रहे हैं। गुरुवार को NHAI ने सख्त रुख अपनाया और कहा जो जान-बूझकर फास्टैग अपनी विंडस्क्रीन पर नहीं लगा रहे हैं, उन्हें टोल लेन पर दोगुना टोल देना होगा।