सैटेलाइट स्पेक्ट्रम पर मचा घमासान, टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI की आज स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक

सैटेलाइट स्पेक्ट्रम पर टेलीकॉम कंपनियां और स्टारलिंक आमने-सामने हैं। एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया ने नीलामी की मांग की है। टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि नीलामी नहीं होना लेवल प्लेइंग फील्ड की खिलाफ है

अपडेटेड Nov 08, 2024 पर 2:53 PM
Story continues below Advertisement
सैटेलाइट स्पेक्ट्रम पर घमासान मचा हुआ टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI की आज स्टेकहोल्डर्स के साथ इस मुद्दे पर बैठक हो रही है। TRAI स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक के बाद अपनी सिफारिशें देगी

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई आज सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन की शर्तों पर सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक कर रहा है। सेटेलाइट स्पेक्ट्रम को लेकर टेलीकॉम कंपनियां और एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक आमने सामने है। टेलीकॉम कंपनियां स्पेक्ट्रम की नीलामी चाहती है। लेकिन स्टारलिंक आवंटन की मांग कर रही है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल के साथ असीम मनचंदा ने बताया कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम पर घमासान मचा हुआ टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI की आज स्टेकहोल्डर्स के साथ इस मुद्दे पर बैठक हो रही है। TRAI स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक के बाद अपनी सिफारिशें देगी।

कमजोर बाजार में भी करना चाहते हैं भरपूर कमाई, इलेक्सर इक्विटीज के दीपन मेहता के बताए इन शेयरों पर लगाएं दांव

सैटेलाइट स्पेक्ट्रम पर टेलीकॉम कंपनियां और स्टारलिंक आमने-सामने


असीम ने बताया कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम पर टेलीकॉम कंपनियां और स्टारलिंक आमने-सामने हैं। एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया ने नीलामी की मांग की है। टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि नीलामी नहीं होना लेवल प्लेइंग फील्ड की खिलाफ है। ISpA (इंडियन स्पेस एसोसिएशन ) ने बड़ी कंपनियों की कीमतों पर चेक रखने की मांग की है। विदेशी कंपनियों स्टारलिंक और Kuiper ने आवंटन की मांग की है। एलन मस्क ने X पर कहा नीलामी नहीं होना 'आशाजनक' होगा। बता दें कि सरकार का दिसंबर अंत तक स्पेक्ट्रम आवंटन का लक्ष्य है।

मस्क की स्टारलिंक और अमेजन के प्रोजेक्ट कुइपर जैसे ग्लोबल प्रतिस्पर्धियों ने प्रशासनिक आवंटन का समर्थन किया है। अंबानी की रिलायंस जियो नीलामी के जरिये ऐसे स्पेक्ट्रम के आवंटन पर जोर दे रही है, ताकि उन पुराने ऑपरेटरों को समान अवसर उपलब्ध कराया जा सके जो स्पेक्ट्रम खरीदते हैं, टेलीकॉम टावर जैसे बुनियादी ढांचे की स्थापना करते हैं। वहीं मित्तल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में पिछले महीने उद्योग जगत के एक समारोह में ऐसे आवंटन के लिए बोली लगाने की जरूरत पर जोर दिया था। जियो और मित्तल की भारती एयरटेल भारत की पहले और दूसरे नंबर की दूरसंचार कंपनियां हैं।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।