कॉर्पोरेट्स बॉन्ड्स में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है। ऐसे इनवेस्टर्स कंपनियों के बॉन्ड्स में निवेश कर रहे हैं, जो थोड़े रिस्क के साथ ट्रेडिशनल फिक्स्ड-इनकम के मुकाबले ज्यादा रिटर्न चाहते हैं। कंपनियां बिजनेस के लिए फंड जुटाने के वास्ते कॉर्पोरेट बॉन्ड्स का इस्तेमाल करती हैं। कॉर्पोरेट बॉन्ड्स सेबी के रेगुलेशन के तहत आते हैं। कॉर्पोरेट बॉन्ड्स में निवेश करने वाले इनवेस्टर्स को सालाना इंटरेस्ट मिलता है।
