आज के समय में लोग अपने दैनिक खर्चों में बचत के लिए ऐसे क्रेडिट कार्ड की तलाश में रहते हैं जो उन्हें मनोरंजन, खाने-पीने और शॉपिंग में खास छूट दे। ऐसा ही एक आकर्षक विकल्प है Axis Bank का My Zone credit card, जो खासतौर पर शहरी और युवा ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है। यह कार्ड फिल्मों के टिकट, फूड डिलीवरी, शॉपिंग और घूमने में जमकर बचत करने का मौका देता है।
