Credit Cards: शानदार ऑफर वाले क्रेडिट कार्ड्स की तलाश में हैं? ये हैं आपके लिए 5 बेस्ट ऑप्शंस

सुपर लग्जरी क्रेडिट कार्ड महंगे होते हैं। इनमें ज्वाइनिंग फीस और एनुअल चार्ज होता है। लेकिन, ये यूजर्स को कई तरह का ऑफर और फैसिलिटी फ्री देते हैं। कई तरह की कंप्लिमेंटरी मेंबरशिप भी ऑफर करते हैं। ये प्रीमियम सर्विसेज का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए फायदेमंद हैं

अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 6:14 PM
Story continues below Advertisement
अमेरिकन एक्सप्रेस प्लैटिनम कार्ड ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए फायदेमंद है। यह कई होटल की एलिट मेंबरशिप ऑफर करता है।

सामान्य क्रेडिट कार्ड के मुकाबले प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स यूजर्स को ज्यादा ऑफर देते हैं। हालांकि, ये थोड़े महंगे होते हैं। इन सर्विस की वजह से इनकी कॉस्ट बढ़ जाती है। सामान्य क्रेडिट कार्ड पर कोई एनुअल फीस नहीं होती है। लेकिन, प्रीमियम क्रेडिट कार्ड यूजर्स से एनुअल फीस लेते हैं। ये कार्ड उन यूजर्स के लिए फायदेमंद हैं, जो एयरपोर्ट पर लाउन्ज एक्सेस जैसी प्रीमियम सर्विसेज का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। मनीकंट्रोल को आपके ऐसे 5 कार्ड्स के बारे में बता रहा है।

आईसीआईसीआई एमेराल्ड प्राइवेट मेटल

आईसीआईसीआई बैंक ने इस कार्ड को 2023 में लॉन्च किया था। यह बैंक से सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स में से एक है। इस कार्ड के जरिए आपको ईजीडिनर प्राइम मेंबरशिप, अनलिमिटेड एयरपोर्ट लाउन्ड एक्सेस जैसी प्रीमियम सर्विसेज मिलती हैं। अगर आप ज्यादा ट्रैवल करते हैं तो यह कार्ड आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। डोमेस्टिक फ्लाइट्स और होटल बुकिंग कैंसिल कराने पर आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है। इस कार्ड की सालाना फीस 12,499 रुपये है। लेकिन, इस कार्ड का इस्तेमाल सालाना 10 लाख रुपये से ज्यादा पेमेंट के लिए करने पर यह फीस माफ हो जाती है।

एचडीएफसी डिनर्स क्लब ब्लैक मेटल


इस कार्ड से हर 150 रुपये का पेमेंट करने पर 5 रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं। यूजर्स को क्लब मैरियट, एमेजॉन और स्विगी वन की कंप्लिमेंटरी मेंबरशिप मिलती है। प्राइमरी और ऐड-ऑन मेंबर्स को अनिलिमिटेड लाउन्ज एक्सेस मिलता है। हर तिमाही 6 कंप्लिमेंटरी गोल्फ गेम्स मिलता है। इस कार्ड की एनुअल फीस 10,000 रुपये है। इसका अलावा 10,000 रुपये की ज्वाइनिंग फीस भी है।

एक्सिस बैंक रिजर्व

यह कार्ड यूजर्स को एक्रोपल्स मेंबरशिप, क्लब आईटीसी कुलिनेयर मेंबरशिप, कंप्लिमेंटरी प्रायरिटी पास मेंबरशिप, ईजीडिनर प्राइम मेंबरशिप और बुकमायशो के टिकट्स पर ऑफर देता है। यह सुपर प्रीमियम और लग्जरी क्रेडिट कार्ड है जो ज्यादा ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए फायदेमंद है। इसकी एनुअल फीस 50,000 रुपये है। हालांकि, एक वित्त वर्ष में 35 लाख रुपये का पेमेंट इस कार्ड से करने पर बैंक यह फीस माफ कर देता है।

एचडीएफसी इनफिनिया मेटल

यह एक सुपर प्रीमियम और लग्जरी क्रेडिट कार्ड है। यह कार्ड पहले साल यूजर्स को क्लब मेरियट का कंप्लिमेंटरी मेंबरशिप देता है। इससे यूजर डाइनिंग और स्टे पर 25 फीसदी डिस्काउंट हासिल कर सकता है। इस कार्ड की एनुअल फीस 12,500 रुपये है। यह 24 घंटे ग्लोबल पर्सनल कनशियर्स (Concierge) भी ऑफर करता है।

यह भी पढ़ें: Best Investment Strategy: सिप, एकमुश्त निवेश और एसटीपी, इनमें से किस स्ट्रेटेजी के इस्तेमाल से तैयार हो जाएगा बड़ा फंड?

अमेरिकन एक्सप्रेस प्लैटिनम

यह कार्ड ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए फायदेमंद है। यह कई होटल की एलिट मेंबरशिप ऑफर करता है। इनमें एकॉर प्लस ट्रेवलर, पोस्टकार्ड सनशाइन क्लब आदि शामिल हैं। इस कार्ड पर इंश्योरेंस बेनेफिट भी मिलता है। विदेश यात्रा के दौरान जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी मिलती है। कुल इंश्योरेंस कवरेज 5 करोड़ का है, जिसमें 50,000 डॉलर का ओवरसीज मेडिकल इंश्योरेंस और एयर एक्सिडेंट कवर शामिल हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।