Crypto stock crash: इस साल की शुरुआत में अमेरिकी स्टॉक मार्केट की सबसे सफल रणनीतियों में से एक समझा जाने वाला ट्रेड कुछ ही महीनों में सबसे खराब साबित हो गया। कई पब्लिक कंपनियों को लगा कि उन्होंने एक आसान फॉर्मूला ढूंढ लिया है। कंपनी के कैश से बिटकॉइन या अन्य डिजिटल टोकन खरीदो, और आपका शेयर प्राइस टोकन की असली कीमत से भी ज्यादा तेजी से बढ़ जाता है।
