DA Hike: लाखों केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स काफी लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। इस बार महंगाई भत्ता यानी डीए (Dearness Allowance) बढ़ने का इंतजार लंबा हो गया है। अगर पिछले सालों का रिकॉर्ड पर नजर डाले तो सरकार ने होली से पहले डीए मे बढ़ोतरी की है। हालांकि, इस बार ऐसान नहीं हुआ। ज्यादातर कर्मचारियों के मन में यही सवाल था कि आखिर ये देरी क्यों हो रही हैं। आपको बता दे कि डीए बढ़ाने को लेकर सब कुछ फाइनल है लेकिन बस अब सरकार के आधिकारिक ऐलान का इंतजार है। ऐसी उम्मीद है कि आज कैबिनेट बैठक के बाद सरकार डीए बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।
7वें वेतन आयोग के तहत डीए में होनी है बढ़ोतरी
7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार साल में दो बार डीए और डीआर में रिवीजन होता है। सरकार 1 जनवरी और 1 जुलाई को डीए बढ़ाती है। सरकार डीए बढ़ाने का ऐलान कभी भी करे लेकिन इसे लागू इन्हीं तारीखों से माना जाता है। अभी तक सरकार ने 1 जनवरी से बढ़ने वाले डीए का ऐलान नहीं किया है। करीब 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स इस फैसले का इंतजार कर रहे हैं। सरकार के ऐसा करने के कर्मचारियों की हाथ आने वाली सैलरी बढ़ जाएगी।
डीए बढ़ने पर कितनी बढ़ेगी सैलरी?
पिछले साल यानी 2024 में सरकार ने डीए में दो बार में मिलाकर 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। इससे कुल डीए 53 प्रतिशत हो गया था। अब 2025 में यह दर 2 से 4 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है।
2% बढ़ोतरी होने पर – डीए 55% हो जाएगा।
3% बढ़ोतरी होने पर – डीए 56% तक पहुंच सकता है।
4% बढ़ोतरी होने पर – डीए 57% तक बढ़ जाएगा।
डीए बढ़ने से कर्मचारियों के न्यूनतम सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी। यहां 18,000 रुपये बेसिक सैलरी पर डीए में बढ़ोतरी को कैलकुलेट किया गया है।
2% बढ़ोतरी पर – न्यूनतम सैलरी 18,360 रुपये होगी।
3% बढ़ोतरी पर – न्यूनतम सैलरी 18,540 रुपये होगी।
4% बढ़ोतरी पर – न्यूनतम सैलरी 18,720 रुपये हो जाएगी।
पेंशनर्स को कितना होगा फायदा?
डीआर (Dearness Relief-DR) बढ़ोतरी के कारण पेंशन में भी समान बढ़ोतरी होगी।
2% बढ़ोतरी होने पर – न्यूनतम पेंशन 13,950 रुपये हो जाएगी।
3% बढ़ोतरी होने पर – न्यूनतम पेंशन 14,040 रुपये होगी।
4% बढ़ोतरी होने पर – न्यूनतम पेंशन 14,130 रुपये तक पहुंच जाएगी।