Credit Cards

दिल्ली में 1 करोड़ में लेना है लग्जरी फ्लैट! नवरात्रि से पहले मिल रहा है मौक, कल 24 सितंबर से शुरू होगा E-Auction

DDA Dwarka E-Auction: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत फ्लैट्स का ई-ऑक्शन 24 सितंबर से शुरू करेगा। यानी कल मंगलवार 24 सितंबर से ई-ऑक्शन शुरू होने वाला है। इस ऑक्शन में पेंटहाउस, सुपर HIG, HIG और MIG केटेगरी के फ्लैट्स शामिल होंगे

अपडेटेड Sep 23, 2024 पर 2:30 PM
Story continues below Advertisement
DDA Dwarka E-Auction: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत फ्लैट्स का ई-ऑक्शन 24 सितंबर से शुरू करेगा।

DDA Dwarka E-Auction: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत फ्लैट्स का ई-ऑक्शन 24 सितंबर से शुरू करेगा। यानी कल मंगलवार 24 सितंबर से ई-ऑक्शन शुरू होने वाला है। इस ऑक्शन में पेंटहाउस, सुपर HIG, HIG और MIG केटेगरी के फ्लैट्स शामिल होंगे, जो द्वारका के अलग-अलग सेक्टरों में बने हैं। ई-ऑक्शन दो पार्ट्स में आयोजित किये जाएंगी, पहले हिस्से का समय सुबह 11 बजे से 12 बजे तक और दूसरे हिस्से का समय दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक होगा।

तीन नई हाउसिंग स्कीम्स

DDA ने 20 अगस्त को तीन नई हाउसिंग स्कीम्स लॉन्च की थीं - अफोर्डेबल होम स्कीम, मिडिल क्लास हाउसिंग स्कीम, और द्वारका हाउसिंग स्कीम। इन स्कीम्स के तहत कुल 173 फ्लैट्स ई-ऑक्शन के जरिए बेचे जाएंगे। इसके अलावा, DDA ने सस्ता घर योजना के तहत 7,124 EWS और LIG फ्लैट्स भी पेश किए हैं।

सस्ता घर और मिडिल क्लास हाउसिंग स्कीम के फ्लैट्स 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर बेचे गए, जबकि द्वारका हाउसिंग स्कीम के फ्लैट्स की बिक्री ई-ऑक्शन के माध्यम से की जाएगी। इस स्कीम के लिए बयाना राशि (EMD) जमा करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर थी, जबकि अप्लाई करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर थी।


ई-ऑक्शन का शेड्यूल

DDA के सर्कुलर के अनुसार ई-ऑक्शन 24 से 26 सितंबर तक दो सत्रों में आयोजित की जाएगी – पहला सत्र सुबह 11 बजे से 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक होगा। शुरुआत में ऑक्शन एक घंटे तक चलेगी, लेकिन अगर अंतिम 5 मिनट में कोई ज्यादा बोली लगाता है तो ऑक्शन अपने आप 5 मिनट के लिए बढ़ा दी जाएगी। यह प्रोसेस अधिकतम 20 बार हो सकती है, जिससे ऑक्शन का कुल पीरियड 2 घंटे 40 मिनट तक बढ़ सकता है।

2,000 से अधिक आवेदकों ने जमा किया EMD

द्वारका में उपलब्ध 173 फ्लैट्स के लिए 2,000 से अधिक लोगों ने EMD जमा किया है। DDA के एक अधिकारी ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि सभी फ्लैट्स आसानी से बिक जाएंगे, क्योंकि 2,000 से अधिक लोगों ने EMD जमा किया है। अधिकारी ने यह भी बताया कि अफोर्डेबल हाउसिंग और मिडिल क्लास हाउसिंग स्कीम के फ्लैट्स की बिक्री नवरात्रि के दौरान बढ़ने की उम्मीद है।

अब तक DDA द्वारा पेश किए गए 8,967 फ्लैट्स में से लगभग 1,700 फ्लैट्स बिक चुके हैं।अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि जसोला में 41 फ्लैट्स पहले ही दिन बिक गए, जबकि रोहिणी में 700 से अधिक फ्लैट्स 10 दिनों के भीतर 'पहले आओ, पहले पाओ' आधार पर बेचे गए हैं।

NCD : क्या यह BSE और NSE में कंपनियों के एनसीडी में निवेश करने का सही समय है?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।