Get App

ATM मशीन में अटक जाए डेबिट या क्रेडिट कार्ड, तो कैसे पाएं वापस- जानें तरीका

ATM में पैसा निकालते समय अगर आपका कार्ड मशीन में फंस जाए तो ऐसे में आप क्या करेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 15, 2021 पर 5:35 PM
ATM मशीन में अटक जाए डेबिट या क्रेडिट कार्ड, तो कैसे पाएं वापस- जानें तरीका
ATM मशीन में अटक जाए डेबिट या क्रेडिट कार्ड, तो कैसे पाएं वापस

ATM में पैसा निकालते समय अगर आपका कार्ड मशीन में फंस जाए तो ऐसे में आप क्या करेंगे? आप या तो बाहर बैठे गार्ड को बताएंगे या परेशान होंगे या अपना कार्ड ब्लॉक कराएंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि बिना परेशानी भी आपको अपना कार्ड वापिस मिल सकता है। बस आपको इसके लिए अपने बैंक को बताने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं कैसे मिल जाएगा आपका कार्ड...

कार्ड फंसने पर क्या करें..

1 ATM में कार्ड फंसने पर इसकी सूचना तुरंत बैंक को दें। कस्टमर केयर को फोन करके ATM की लोकेशन, फंसने का कारण बताएं।

2 कस्टमर केयर आपको 2 ऑप्शन देगा। पहला कार्ड को कैंसिल कराने और फिर से कार्ड बनवाने का विकल्प देगा। अगर आपको लगता है कि आपके कार्ड का गलत इस्तेमाल हो सकता है तो इसे कैंसिल करा दें। आपके एड्रेस पर 7 से 10 दिनों के अंदर नया कार्ड आ जाएगा। कम समय में कार्ड लेने के लिए आप अपनी ब्रांच में जाकर कार्ड ले सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें