आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक और चुनावी कार्ड खेलते हुए बड़ा वादा किया कि अब मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18,000 रुपए मासिक भत्ता दिया जाएगा। हालांकि, ये भत्ता AAP के तीसरी बार सत्ता में आने पर ही दिया जाएगा। इस योजना के लिए केजरीवाल और उनके नेताओं ने 31 दिसंबर से राजधानी के अलग-अलग मंदिरों और गुरुद्वारों में जाकर पुजारियों और ग्रंथियों का रजिस्ट्रेशन किया।