Get App

Digital Form 16: अब ITR फाइलिंग में नहीं होगी दिक्कत, डिजिटल फॉर्म 16 से कुछ ही मिनट में हो जाएगा काम

डिजिटल फॉर्म 16 सीधे TRACES पोर्टल से जेनरेट होता है। यह ट्रेडिशनल फॉर्म 16 का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन है। ट्रेसेज इनकम टैक्स का पोर्टल है, जिससे यह काफी भरोसेमंद है। इसका मतलब है कि डिजिटल फॉर्म 16 में सैलरी इनकम, टीडीएस और डिडक्शंस के डेटा पूरी तरह से करेक्ट और भरोसेमंद होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड May 16, 2025 पर 4:36 PM
Digital Form 16: अब ITR फाइलिंग में नहीं होगी दिक्कत, डिजिटल फॉर्म 16 से कुछ ही मिनट में हो जाएगा काम
डिजिटल फॉर्म 16 से टैक्स का कैलकुलेशन भी आसानी से हो जाएगा।

नौकरी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में दिक्कत नहीं आएगा। डिजिटल फॉर्म उनका यह काम काफी आसान कर देगा। दरअसल, नौकरी करने वाले लोगों के रिटर्न फाइल करने के लिए फॉर्म 16 जरूरी है। इसमें एंप्लॉयी की सैलरी इनकम, टीडीएस और डिक्शंस जैसी जानकारियां होती हैं। अब एंप्लॉयर्स अपने एंप्लॉयीज को डिजिटल फॉर्म 16 जारी करने जा रही है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

TRACES से सीधे जेनरेट होता है

डिजिटल फॉर्म 16 सीधे TRACES पोर्टल से जेनरेट होता है। यह ट्रेडिशनल फॉर्म 16 का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन है। ट्रेसेज इनकम टैक्स का पोर्टल है, जिससे यह काफी भरोसेमंद है। इसका मतलब है कि डिजिटल फॉर्म 16 (Digital Form 16) में सैलरी इनकम, टीडीएस और डिडक्शंस के डेटा पूरी तरह से करेक्ट और भरोसेमंद होंगे। ट्रेडिशनल फॉर्म 16 में शामिल डेटा को फॉर्म 26 एएस और एआईएस से मैच कराना पड़ता था।

अपलोड करते ही फॉर्म में डेटा फिल हो जाएंगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें