Get App

Diwali 2024: इस धनतेरस और दिवाली आपको गोल्ड ईटीएफ में करना चाहिए निवेश, जानिए इसके फायदे

गोल्ड ईटीएफ की हर यूनिट सोने के एक ग्राम की वैल्यू जितनी होती है। गोल्ड ईटीएफ की यूनिट्स को आसानी से स्टॉक एक्सचेजों-BSE और NSE पर बेचा या खरीदा जा सकता है। यह उतना ही आसान है, जितना कंपनियों के शेयरों को खरीदना या बेचना

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 18, 2024 पर 1:56 PM
Diwali 2024: इस धनतेरस और दिवाली आपको गोल्ड ईटीएफ में करना चाहिए निवेश, जानिए इसके फायदे
अभी मार्केट में गोल्ड ईटीएफ की 17 स्कीमें हैं। इनका एक साल का औसत रिटर्न 29 फीसदी से ज्यादा रहा है।

क्या आप इस बार धनतेरस या दिवाली पर गोल्ड खरीदने जा रहे हैं? अगर हां तो आपको गोल्ड ईटीएफ में निवेश करना चाहिए। इसके कई फायदे हैं। गोल्ड ज्वेलरी खरीदने में प्योरिटी एक बड़ा मसला होता है। गोल्ड ज्वेलरी या कॉइन खरीदने के बाद उसे सुरक्षित रखने का भी चैलेंज होता है। गोल्ड ईटीएफ में इन दोनों की चिंता नहीं रहती है। साथ ही आपको लंबी अवधि में गोल्ड की कीमतों में होने वाली वृद्धि का पूरा फायदा मिलता है। यही वजह है कि गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है। आइए गोल्ड ईटीएफ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ऐसे घर बैठे कर सकते हैं गोल्ड ईटीएफ में निवेश

गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) की हर यूनिट सोने के एक ग्राम की वैल्यू जितनी होती है। गोल्ड ईटीएफ की यूनिट्स को आसानी से स्टॉक एक्सचेजों-BSE और NSE पर बेचा या खरीदा जा सकता है। यह उतना ही आसान है, जितना कंपनियों के शेयरों को खरीदना या बेचना। इसके लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती है। फिर, आप ब्रोकरेज फर्म के ऐप या अपने लैपटॉप के जरिए जब चाहे गोल्ड ईटीएफ की यूनिट्स खरीद या बेच सकते हैं। यह आसानी गोल्ड ज्वेलरी के मामले में नहीं है, जिसे बेचने के लिए आपको ज्वेलर के पास जाना पड़ता है। फिर, वह जो कीमत बताता है उसे आपको मानना पड़ता है।

इस वजह से गोल्ड ईटीएफ में जरूरी है निवेश करना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें