क्या आप इस बार धनतेरस या दिवाली पर गोल्ड खरीदने जा रहे हैं? अगर हां तो आपको गोल्ड ईटीएफ में निवेश करना चाहिए। इसके कई फायदे हैं। गोल्ड ज्वेलरी खरीदने में प्योरिटी एक बड़ा मसला होता है। गोल्ड ज्वेलरी या कॉइन खरीदने के बाद उसे सुरक्षित रखने का भी चैलेंज होता है। गोल्ड ईटीएफ में इन दोनों की चिंता नहीं रहती है। साथ ही आपको लंबी अवधि में गोल्ड की कीमतों में होने वाली वृद्धि का पूरा फायदा मिलता है। यही वजह है कि गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है। आइए गोल्ड ईटीएफ के बारे में विस्तार से जानते हैं।