EPFO Pension: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की सर्वोच्च नीति-निर्माण इकाई केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की बैठक 10 और 11 अक्टूबर को बेंगलुरु में होने जा रही है। इस बैठक में सबसे अहम मुद्दा होगा- कर्मचारियों की न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का प्रस्ताव। यह फिलहाल ₹1,000 है। खबरों के मुताबिक, इसे बढ़ाकर ₹2,500 प्रति माह करने पर चर्चा हो सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यह 11 साल बाद पहली बार पेंशन दर में बदलाव होगा।