Get App

Tata NeuPass से मिलेगा हर खरीद पर फायदा, जानिए इसकी खास बातें

Tata NeuPass टाटा ग्रुप का लॉयल्टी प्रोग्राम है, जो Bigbasket, Titan, Tata 1mg जैसे ब्रांड्स से खरीदारी पर 5% तक NeuCoins देता है। NeuCoins की वैल्यू 1 रुपये होती है और इन्हें 12 महीने की वैधता में TataNeu ऐप या पार्टनर ब्रांड्स पर रिडीम किया जा सकता है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 4:30 PM
Tata NeuPass से मिलेगा हर खरीद पर फायदा, जानिए इसकी खास बातें

टाटा ग्रुप ने अपनी कई कंपनियों को जोड़कर एक खास लॉयल्टी प्रोग्राम Tata NeuPass लॉन्च किया है, जिससे ग्राहकों को हर खरीदारी पर NeuCoins के रूप में रिवॉर्ड्स मिलते हैं। टाटा न्यू ऐप के जरिए चलने वाला यह प्रोग्राम ग्राहकों को रोजमर्रा की जरूरी चीजों से लेकर लग्जरी सर्विसेज पर भी खास छूट और फायदे देता है।

क्या है Tata NeuPass?

Tata NeuPass एक ऐसा रिवॉर्ड प्रोग्राम है जो टाटा ग्रुप की विभिन्न कंपनियों जैसे Bigbasket, Croma, Tata 1mg, Titan, Air India, Westside, Cult.fit, IHCL, AirAsia India, Tata CliQ आदि से खरीदारी पर NeuCoins देता है। हर NeuCoin की कीमत 1 रुपये होती है, जिसे Tata Neu ऐप या पार्टनर ब्रांड्स की वेबसाइट्स और स्टोर्स पर रिडीम किया जा सकता है। NeuCoins की वैधता 12 महीने की होती है और आप इन्हें अपनी पसंदीदा खरीदारी या सर्विस पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Tata NeuPass के 4 टियर हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें