टाटा ग्रुप ने अपनी कई कंपनियों को जोड़कर एक खास लॉयल्टी प्रोग्राम Tata NeuPass लॉन्च किया है, जिससे ग्राहकों को हर खरीदारी पर NeuCoins के रूप में रिवॉर्ड्स मिलते हैं। टाटा न्यू ऐप के जरिए चलने वाला यह प्रोग्राम ग्राहकों को रोजमर्रा की जरूरी चीजों से लेकर लग्जरी सर्विसेज पर भी खास छूट और फायदे देता है।
