डीएलएफ अगले 5 सालों में 60,000 करोड़ रुपये के रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेगी। इनमें लग्जरी विला और अपार्टमेंट्स शामिल होंगे। कंपनी के चीफ फाइनेंशियल अफसर (सीएफओ) बादल बागड़ी ने कंपनी के प्लान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि डीएलएफ ने अगले कुछ सालों में 3.7 करोड़ वर्ग फीट में नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने का टारगेट रखा है। ये प्रोजेक्ट्स करीब 1.14 लाख करोड़ रुपये के होंगे।
