क्या आप ज्वैलरी खरीदते समय जेमस्टोन सर्टिफिकेट चेक करते हैं? आप ये कैसे पता लगाते हैं कि ज्वैलरी में लगा स्टोन असली है या नकली? आप ये कैसे पता लगाएंगे, आपने जो महंगी रूबी, एमरैल्ड या नीलम लिया है, वो जमीन से निकला है या लैब में बना है? भारत में ज्वेलरी मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। गोल्ड ज्वैलरी के साथ अब कीमती रत्न यानी जेमस्टोन का क्वालिटी देखना भी अहम हो गया है। ये जेम्स का सर्टिफिकेट बताता है कि स्टोन कैसा है।
