SIP Date Impact: म्यूचुअल फंड में SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) लंबी अवधि में मोटा रिटर्न देने का सबसे अच्छा जरिया माना जाता है। इसमें हर महीने एक निश्चित रकम निवेश की जाती है। लेकिन, SIP के पैसे कटने की तारीख क्या होनी चाहिए, इसे लेकर निवेशकों के अलग-अलग सोच है।