1 दिसंबर को एलपीजी सिलेंडरों के नए दाम सामने आ गए हैं, जिनका असर सीधे आम लोगों की जेब पर पड़ता है। महीने की शुरुआत में ही कॉमर्शियल गैस सिलेंडर खरीदने वालों के लिए थोड़ी राहत की खबर आई है, क्योंकि इसके रेट में मामूली कटौती की गई है। वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम इस बार भी बिना किसी बदलाव के स्थिर बने हुए हैं। खास बात यह है कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से लेकर पटना तक कई शहरों में नीले रंग वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में लगभग 10 रुपये की कमी दर्ज की गई है।
यह छोटा बदलाव भले ज्यादा न लगे, लेकिन रेस्तरां, होटल और छोटे कारोबार चलाने वाले लोगों के लिए यह राहत महत्वपूर्ण है। नए रेट लागू होने के बाद अब उपभोक्ता अपने खर्चों और बजट का अंदाज़ा आसानी से लगा सकते हैं और आने वाले दिनों की तैयारी कर सकते हैं।
कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के नए दाम
दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1590.50 रुपये की जगह 1580.50 रुपये में उपलब्ध होगा।
कोलकाता में इसकी कीमत 1694 रुपये से घटकर 1684 रुपये हो गई है।
मुंबई में यह अब 1542 से कम होकर 1531.50 रुपये में मिल रहा है।
चेन्नई में भी 1750 रुपयों से घटकर 1739.50 रुपये कीमत तय की गई है।
चारों महानगरों में उपभोक्ताओं को 10 रुपये तक की राहत मिली है।
घरेलू LPG सिलेंडर की आज की कीमतें
14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अलग-अलग राज्यों में कीमतें क्यों बदलती हैं?
एलपीजी की कीमतें इम्पोर्ट पैरिटी प्राइस (IPP) पर निर्भर करती हैं, जिसमें क्रूड ऑयल की वैश्विक कीमतें, फ्रेट चार्ज, डॉलर-रुपया विनिमय दर और टैक्स शामिल होते हैं।
हर राज्य में टैक्स और लॉजिस्टिक्स लागत अलग होती है, जिसके कारण एक ही सिलेंडर के दाम अलग-अलग जगहों पर बदल जाते हैं।
सरकार की उज्ज्वला योजना जैसी सब्सिडी पात्र उपभोक्ताओं का कुल खर्च कम करती है, जिसकी राशि सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में भेजी जाती है।
परिवहन और वितरण लागत का भी पड़ता है असर
गैस को रिफाइनरी या डिपो से शहरों और दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचाने में खर्च अलग-अलग आता है।