डीएसपी म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया टॉप 10 इक्वल वेट इंडेक्स फंड, जानिए इस स्कीम की मुख्य बातें

DSP Nifty Top 10 Equal Weight Fund निवेश के लिए 16 अगस्त को खुल गया है। इसमें 30 अगस्त तक निवेश किया जा सकता है। यह फंड ऐसे टॉप 10 स्टॉक्स के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा, जिनका चुनाव निफ्टी 50 से छह महीने के औसत फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर किया जाएगा

अपडेटेड Aug 16, 2024 पर 2:50 PM
Story continues below Advertisement
डीएसपी निफ्टी टॉप 10 इक्वल वेट फंड का मकसद निफ्टी 50 और निफ्टी 500 के मुकाबले अपेक्षाकृत बेहतर वैल्यूएशन वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश करना है।

डीएसपी म्यूचुअल फंड ने निफ्टी टॉप 10 इक्वल वेट इंडेक्स पर आधारित इंडिया की पहली म्यूचुअल फंड स्कीम लॉन्च की है। यह इंडेक्स बराबर वेटेज वाली निफ्टी 50 इंडेक्स के टॉप 10 स्टॉक्स को ट्रैक करता है। डीएसपी म्यूचुअल फंड ने इस स्कीम के दो वेरिएंट्स- इंडेक्स और ईटीएफ लॉन्च किए हैं। डीएसीप निफ्टी टॉप 10 इक्वल वेट इंडेक्स फंड और डीएसपी निफ्टी टॉप 10 इक्वल वेट ईटीएफ के एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए 16 अगस्त से खुल गए हैं। इनमें 30 अगस्त तक निवेश किया जा सकता है। डीएसपी म्यूचुअल फंड इंडिया की 10वीं सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है।

सिर्फ 10 स्टॉक्स में निवेश करेगा यह फंड

DSP Nifty Top 10 Equal Weight Fund सबसे कम स्टॉक्स वाला इंडिया का पहला इक्विटी आधारित फंड होगा। मार्केट में पहले से ऐसे फंड उपलब्ध हैं, जिनमें सिर्फ 10 स्टॉक्स शामिल हैं। लेकिन वे हाइब्रिड या सेक्टोरल/थिमैटिक कैटेगरी में आते हैं। डीएसपी म्यूचुअल फंड की यह स्कीम ऐसे टॉप 10 स्टॉक्स के प्रदर्शन को ट्रैक करेगी, जिनका चुनाव निफ्टी 50 से छह महीने के औसत फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर किया जाएगा। इस इंडेक्स में शामिल हर स्टॉक का वेटेज एक समान है। लेकिन, स्टॉक की कीमतों में बदलाव से रिबैलेंसिंग पीरियड में स्टॉक्स के वेट में बदलाव हो सकता है।


इसके पोर्टफोलियो में शामिल होंगी ये दिग्गज कंपनियां

इस इंडेक्स के 10 शेयरों में Axis Bank, HDFC Bank, Hindustan Unilever, ICICI Bank, Infosys, ITC, Kotak Mahindra Bank, Larsen & Toubro, Reliance Industries और TCS शामिल हैं। इन कंपनियों का कंबाइंड मार्केट कैपिटलाइजेशन 87.76 लाख करोड़ रुपये है। यह इंडिया की टॉप 50 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन का करीब 40 फीसदी है। इस इंडेक्स में फाइनेंशियल सर्विसेज का वेटेज 36.61 फीसदी, आईटी का वेटेज 22.16 फीसदी, एफएमसीजी का वेटेज 21.48 फीसदी, कंस्ट्रक्शन का वेटेज 10.01 और ऑयल एंड गैस एंड कंज्यमएबल्स फ्यूल्स का वेटेज 9.74 फीसदी है।

अभी लॉर्जकैप स्टॉक्स की वैल्यूएशन अट्रैक्टिव

डीएसपी म्यूचुअल फंड के मुताबिक, डीएसपी निफ्टी टॉप 10 इक्वल वेट फंड का मकसद निफ्टी 50 और निफ्टी 500 के मुकाबले अपेक्षाकृत बेहतर वैल्यूएशन वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश करना है। इनका सेलेक्शन प्राइस-टू-अर्निंग्स रेशियो, रिटर्न ऑन इक्विटी और रिटर्न ऑन एसेट्स रेशियो जैसे मानकों पर होगा। डीएसपी म्यूचुअल फंड के पैसिव फंड्स के हेड अनिल घेलानी ने कहा कि हमने मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में निवेशकों की ज्यादा दिलचस्पी देखी है। लार्ज कैप और मेगा कैप स्टॉक्स में उनके मुकाबले अट्रैक्टिव वैल्यूएशन पर ट्रेडिंग हो रही है।

निफ्टी टॉप 10 इक्वल वेट इंडेक्स ने दिया निफ्टी 50 से ज्यादा रिटर्न

उन्होंने कहा कि निवेश के सिद्धांत के मुताबिक, उन स्टॉक्स में निवेश करना समझदारी है, जिनकी वैल्यूएशन अपेक्षाकृत कम है और मार्जिन ऑफ सेफ्टी ज्यादा है। डेटा से पता चलता है कि निफ्टी टॉप 10 इक्वल वेट इंडेक्स का प्रदर्शन लंबी अवधि में निफ्टी 50 और निफ्टी 500 इंडेक्स से अच्छा रहा है। इस इंडेक्स ने 16 साल में से 9 साल स्टॉक मार्केट के रिटर्न से ज्यादा रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें: क्या निवेश शुरू करने से पहले आपको अपने Loan को पूरा चुका देना चाहिए? जानिए क्या है एक्सपर्ट का जवाब

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

गेनिंग ग्राउंड इनवेस्टमेंट सर्विसेज के फाउंडर रवि कुमार टीवी ने कहा कि मार्केट में तेजी के दौर में इस स्ट्रेटेजी के लिए चैलेंज आ सकता है। इसकी वजह यह है कि एक समान वेट के साथ रीबैलेंसिंग आसान नहीं होगी। इसके अलावा निफ्टी टॉप 10 इक्वल वेट इंडेक्स का बीटा निफ्टी 50 के मुकाबले 0.99 है। रिटेल निवेशकों को निफ्टी 50 इंडेक्स फंड जैसे ज्यादा डायवर्सिफिकेशन वाले इंडेक्स फंड में निवेश करना बेहतर रहेगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 16, 2024 2:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।