Credit Cards

Edelweiss MF का यह नया फंड करा सकता है तगड़ी कमाई, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

Edelweiss MF: एडलवाइज ने इनवेस्टर्स को नई थीम पर दाव लगाने का मौका देने के लिए यह NFO लॉन्च किया है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का काफी ज्यादा फोकस इकोनॉमी के डिजिटाइजेशन पर है। यह NFO डिजिटल और इंटरनेट बिजनेसेज से जुड़ी सिर्फ टॉप 20 कंपनियों के शेयरों में इनवेस्ट करेगा

अपडेटेड Apr 28, 2025 पर 10:48 AM
Story continues below Advertisement
यह एनएफओ निवेश के लिए 25 अप्रैल को खुल गया है। इसमें 9 मई तक इनवेस्ट किया जा सकता है।

एडलवाइज एसेट मैनेजमेंट ने एक नया फंड लॉन्च किया है। इसका नाम एडलवाइज बीएसई इंटरनेट इकोनॉमी इंडेक्स फंड है। यह न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) ऑनलाइन और डिजिटल स्पेस से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगा। यह अपने तरह का इंडिया का पहला थिमैटिक या सेक्टोरल फंड है। यह इनवेस्टर्स को इंडिया की तेजी से बढ़ती इंटरनेट इकोनॉमी पर दांव लगाने का मौका देता है। यह एनएफओ निवेश के लिए 25 अप्रैल को खुल गया है। इसमें 9 मई तक इनवेस्ट किया जा सकता है। आइए इसकी खास बातों को जानते हैं।

इंडिया की डिजिटल इकोनॉमी पर दांव लगाने का मौका

यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है, जो BSE Internet Economy Total Return Index (TRI) को ट्रैक करता है। इस इंडेक्स में 11 सब-इंडस्ट्रीज शामिल हैं। इनमें e-retail, internet and catalogue retail, e-learning, digital entertainment, Financial Technologies, टेलीकॉम और ऐसे दूसरे सेक्टर शामिल हैं, जिनके बिजनेसेज में डिजिटल की बड़ी हिस्सेदारी है। एडलवाइज ने इनवेस्टर्स को नई थीम पर दाव लगाने का मौका देने के लिए यह NFO लॉन्च किया है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का काफी ज्यादा फोकस इकोनॉमी के डिजिटाइजेशन पर है।


इंटरनेट बिजनेस से जुड़ी सिर्फ टॉप 20 कंपनियों में निवेश

अभी मार्केट में कई टेक्नोलॉजी फंड हैं, जिनका फोकस इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) और सॉफ्टवेयर कंपनियों पर है। एडलवाइज का यह NFO डिजिटल और इंटरनेट बिजनेसेज से जुड़ी सिर्फ टॉप 20 कंपनियों के शेयरों में इनवेस्ट करेगा। यह लिगेसी टेक्नोलॉजी कंपनियों में निवेश नहीं करेगा। इसका फोकस सिर्फ उन कंपनियों पर होगा जिनकी इंडिया की डिजिटल इकोनॉमी में बड़ी भूमिका है। खास बात यह है कि कोई इनवेस्टर सिर्फ 100 रुपये से इस एनएफओ में निवेश शुरू कर सकता है।

इन कंपनियों में यह फंड करेगा निवेश

भवेश जैन और भारत लहोती Edelweiss BSE Internet Economy Index Fund के फंड मैनेजर होंगे। BSE Internet Economy TRI में 20 कंपनियां शामिल हैं। इसकी शुरुआत अक्टूबर 2024 में हुई थी। इस इंडेक्स में Bharti Airtel शामिल है, जिसका इंडेक्स में वेटेज 14.7 फीसदी है। Zomato का वेटेज 13.7 फीसदी है। Info Edge का वेटेज 12.3 फीसदी है। PB Fintech का वेटेज 11.6 फीसदी है। MCX का वेट 6 फीसदी है।

यह भी पढ़ें: हर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस और शॉर्ट कैपिटल गेंस पर नहीं लगता Tax, जानिए क्या है नियम

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

यह हाई ग्रोथ वाली थीम है। लेकिन, किसी थिमैटिक फंड में निवेश करने में रिस्क होता है। यह हाई रिस्क-हाई रिवॉर्ड इनवेस्टमेंट है। अगर आप रिस्क ले सकते हैं तभी इस फंड में निवेश के बारे में आपको सोचना चाहिए। दूसरा यह कि इस फंड में लंबी अवधि के लिए निवेश करने पर ही अच्छा रिटर्न मिलेगा। लंबी अवधि का मतलब कम से कम 5-7 साल से है। ऐसे निवेशक जिन्हें लगता है कि इंडिया की डिजिटल इकोनॉमी की ग्रोथ तेज रहेगी, वे इस फंड में इनवेस्ट कर सकते हैं। अगर आपके किसी टेक्नोलॉजी फंड में निवेश नहीं किया है तो आप इस फंड में इनवेस्ट करने के बारे में सोच सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।