Get App

Eid Bank Holiday June 2024: क्या बैंकों के लिए है ये हफ्ता लॉन्ग वीकेंड? चेक करें RBI की लिस्ट

Eid Bank Holiday June 2024: भारत में बैंक सोमवार 17 जून 2024 को ईद-उल-अधा की छुट्टी के कारण बंद रहेंगे। भारत 17 जून 2024 को ईद उल-अधा मनाने की तैयारी कर रहा है और ये छुट्टी सोमवार को होने के कारण लोग काफी उत्सुक है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 14, 2024 पर 3:52 PM
Eid Bank Holiday June 2024: क्या बैंकों के लिए है ये हफ्ता लॉन्ग वीकेंड? चेक करें RBI की लिस्ट
Bank Holiday: भारत में बैंक सोमवार 17 जून 2024 को ईद-उल-अधा की छुट्टी के कारण बंद रहेंगे।

Eid Bank Holiday June 2024:  भारत में बैंक सोमवार 17 जून 2024 को ईद-उल-अधा की छुट्टी के कारण बंद रहेंगे। भारत 17 जून 2024 को ईद उल-अधा मनाने की तैयारी कर रहा है और ये छुट्टी सोमवार को होने के कारण लोग काफी उत्सुक है। क्या इससे भारत में बैंकों को लॉन्ग वीकेंड मिलेगा। ईद उल-अधा को बलिदान के त्योहार के रूप में भी जाना जाता है। ये सबसे महत्वपूर्ण इस्लामी छुट्टियों में से एक है, जो इब्राहिम (अब्राहम) की ईश्वर की आज्ञाकारिता के रूप में अपने बेटे की बलि देने की इच्छा की याद दिलाता है।

सोमवार को बंद रहेंगे बैंक

देश भर के पब्लिक और प्राइवेट बैंकों के लिए ईद उल-अधा के दिन 17 जून 2024 सोमवार को बंद रहेंगे। सोमवार को सभी बैंक बंद रहेंगे। बैंक ब्रांच बंद होने का असर कैश डिपॉजिट, पैसा निकालने, चेक क्लीयरेंस और अन्य बैंकिंग सर्विस और ट्रांजेक्शन पर पड़ेगा।

जून 2024 में ईद उल-अधा बैंक की छुट्टियां

सब समाचार

+ और भी पढ़ें