Eid Bank Holiday June 2024: भारत में बैंक सोमवार 17 जून 2024 को ईद-उल-अधा की छुट्टी के कारण बंद रहेंगे। भारत 17 जून 2024 को ईद उल-अधा मनाने की तैयारी कर रहा है और ये छुट्टी सोमवार को होने के कारण लोग काफी उत्सुक है। क्या इससे भारत में बैंकों को लॉन्ग वीकेंड मिलेगा। ईद उल-अधा को बलिदान के त्योहार के रूप में भी जाना जाता है। ये सबसे महत्वपूर्ण इस्लामी छुट्टियों में से एक है, जो इब्राहिम (अब्राहम) की ईश्वर की आज्ञाकारिता के रूप में अपने बेटे की बलि देने की इच्छा की याद दिलाता है।